शिमला:हिमाचल प्रदेश में दीपावली तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. हालांकि सुबह व शाम ठंड का प्रकोप लगातार जारी रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हलकी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार चार नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार सुबह और शाम के तापमान में गिरावट आने और अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में इस बार अक्टूबर में 56.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 106 फीसद अधिक है. इससे पूर्व वर्ष 2004 में अक्टूबर में सबसे अधिक 92.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 102 फीसद अधिक थी. इन दो वर्षों के अलावा किसी भी वर्ष में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज नहीं की गई. वर्ष 2005 से लेकर 2020 तक सामान्य से अधिक बारिश नहीं हुई. अन्य वर्षों के दौरान 1.3 मिलीमीटर से 24.1 मिलीमीटर ही बारिश हुई.