शिमला: प्रदेश में 15 फरवरी तक मौसम के साफ रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने से लोगों को ठंड से भी राहत मिलेगी. बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
ऊपरी क्षेत्रों में मौसम रहा साफ
मंगलवार को शिमला सहित अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से ऊपरी क्षेत्रो में मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई थी. शिमला का न्यूनतम तापमान प्रदेश के अन्य शहरों की अपेक्षा सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है.
क्षेत्रों में ये रहा तापमान
सोमवार रात को शिमला का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस, केलांग में माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में माइनस 0.8 , सुंदरनगर में 4.3 , भुंतर में 4.5, चंबा में 5.1, सोलन में 4.3 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 3.4, मंडी में 4.0 , कांगड़ा में 7.0, ऊना में 5.3, बिलासपुर में 5.5 , हमीरपुर में 5.3, धर्मशाला में 6.6, डलहौजी में 9.9 और नाहन में 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 15 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने से तापमान में वृद्धि होगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:बिगड़ते मौसम को देख किन्नौर में जारी हुए निर्देश, पर्यटकों से नदी के आसपास न जाने की अपील