किन्नौर: केंद्र सरकार द्वारा वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. जिसके तहत जिला किन्नौर के चीन सीमांत ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास कार्यों के लिए करोड़ों की राशि का प्रावधान किया गया (Vibrant Village Program in Kinnaur) है. जिसके माध्यम से अब चीन सीमांत पंचायतें डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार के माध्यम से हर विकास कार्यों को तेजी से गति देंगे. 27 फरवरी को कल्पा व पूह खंड में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में तीन खंड हैं. जिसमें से कल्पा व पूह खंड के ग्रामीण क्षेत्र चीन सीमांत से सटे हुए (Vibrant Village Program) हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में तेज गति से विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इन दोनों खंडों में 27 फरवरी को विशेष ग्राम सभा रखने के लिए निर्देश दिए हैं.