हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटन नगरी मनाली में लॉकडाउन और कर्फ्यू का व्यापाक असर, बाजार में सब्जियों की कमी

मनाली की सब्जी मंडी में लॉकडाउन और कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियां यहां पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रही है. जिससे बाजारों में सब्जियों की कमी साफ देखी जा सकती है.

vegetable supply closed in manali due to curfew
मनाली में लॉकडाउन और कर्फ्यू का व्यापाक असर

By

Published : Mar 31, 2020, 8:24 PM IST

मनालीःपर्यटन नगरी मनाली में कोरोना वायरस का खौफ लोगों में साफ देखा जा रहा है. सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में कर्फ्यू और धारा 144 लगाया है. इस दौरान बेवजह लोगों को घरों से बाहर नहीं आने दिया जा रहा है.

शासन और प्रशासन ने जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए समय सीमा तय की है. निर्धारित समय सीमा के भीतर ही लोगों को जरूरी सामान की खरीददारी करनी है. पर्यटन नगरी मनाली में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे का समय निर्धारित है. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए निकल सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मनाली की सब्जी मंडी में लॉकडाउन और कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियां यहां पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रही है. जिससे बाजारों में सब्जियों की कमी साफ देखी जा सकती है. दुकानदारों का कहना है कि पर्याप्त सप्लाई नहीं आने की वजह से लोगों को सब्जियां नहीं मिल पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details