शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई है. कोरोना से हिमाचल में मौत का आंकड़ा बढ़कर 172 हो गया है.
जानकारी के अनुसार सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में किन्नौर निवासी 55 वर्षीय शख्स की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. शख्स को इलाज के लिए 26 सितंबर को आईजीएमसी लाया गया था और उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. दूसरा मामला जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट का है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
रविवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,191 पर पहुंच गया है. जबकि 10,339 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,657 कोरोना केस एक्टिव है.
जिलेवार एक्टिव केस