हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना से 2 और संक्रमितों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 172

हिमाचल में कोरोना से दो और संक्रमितों की मौत हो गई है. सोमवार को किन्नौर निवासी 55 वर्षीय निवासी की आईजीएमसी में मौत हो गई है, जबकि दूसरा मामला जिला मंडी के सरकाघाट है.

कोरोना ट्रैकर
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Sep 28, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 10:45 AM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई है. कोरोना से हिमाचल में मौत का आंकड़ा बढ़कर 172 हो गया है.

जानकारी के अनुसार सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में किन्नौर निवासी 55 वर्षीय शख्स की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. शख्स को इलाज के लिए 26 सितंबर को आईजीएमसी लाया गया था और उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. दूसरा मामला जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट का है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

रविवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,191 पर पहुंच गया है. जबकि 10,339 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,657 कोरोना केस एक्टिव है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 243, चंबा में 118, हमीरपुर में 139, कांगड़ा में 557, किन्नौर में 45, कुल्लू में 180, लाहौल स्पीति में 112, मंडी में 567, शिमला में 442, सिरमौर में 290, सोलन में 624 और ऊना में 340 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

रविवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस

बिलासपुर में 2, चंबा में 9, हमीरपुर में 17, कांगड़ा में 28, किन्नौर में 2, कुल्लू में 6, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 35, शिमला में 22, सिरमौर में 26, सोलन में 35 और ऊना में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,83,642 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,69,161 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, कोरोना से 172 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Last Updated : Sep 28, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details