शिमला: ब्रिटिश हुकूमत के समय शिमला में वायसराय के रहने के लिए एक शानदार इमारत बनाई गई थी. स्वतंत्रता से पहले यहां से अंग्रेज शासक समर सीजन (shimla summer capital of india) में हुकूमत चलाते थे. आजादी के बाद इस इमारत को राष्ट्रपति निवास बनाया गया और बाद में यह ज्ञान का केंद्र बना. अब यहां से ज्ञान का प्रकाश फैलता है और इसका नाम भी भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (INDIAN INSTITUTE OF ADVANCED STUDY) है. इसी संस्थान की लाइब्रेरी में दो लाख से अधिक किताबों का खजाना है.
बड़ी बात यह है कि इन सारी किताबों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध है. संस्थान की सारी किताबों की सूची ऑनलाइन (iias books library) है और अब अध्ययन के शौकीन यहां आकर शॉर्ट टर्म मेंबरशिप लेकर अपनी ज्ञान की प्यास बुझा सकते हैं. यह शॉर्ट टर्म मेंबरशिप हफ्ते के लिए भी उपलब्ध है. वैसे यदि सैलानी चाहें तो लाइब्रेरी में पुस्तकों को निहार सकते हैं. देश विदेश के अध्ययन प्रेमी इस लाइब्रेरी को देखने के लिए आते हैं. कई शोधकर्ताओं ने यहां लाइब्रेरी के लॉन्ग टर्म कार्ड भी बनाए हैं. अब यहां हफ्ते से लेकर महीने और साल भर की मेंबरशिप ली जा सकती है. हर साल 100 से अधिक शोधकर्ता विभिन्न कारणों से मेंबरशिप लेते हैं.
रोचक बात है कि यहां सभी किताबों की जानकारी ऑनलाइन मौजूद है. किस विषय की किताब किस खाने में है, ये सारी जानकारी माउस के एक क्लिक भर की दूरी पर है. लाइब्रेरी में तिब्बती भाषा के ग्रंथों सहित संस्कृत के कई प्राचीन ग्रंथ हैं. इसके अलावा गुरू ग्रंथ साहिब की दुर्लभ कलेक्शन भी यहां है. पूरे भारत देश में संत बसंत सिंह की हस्तलिखित कलेक्शन की सिर्फ तीन ही प्रतियां हैं. उनमें से एक प्रति यहां मौजूद है. संस्थान की लाइब्रेरी में मानविकी, इतिहास, दर्शन, धर्म, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, साहित्य, धर्म, कला, संस्कृति व राजनीति शास्त्र की किताबों का शानदार कलेक्शन है. इसके अलावा संस्थान का खुद का प्रकाशन भी है.
संस्थान में फैलो व नेशनल फैलो को जिस भी विषय में कोई भी रेफरेंस बुक चाहिए हो, वो सहज ही उपलब्ध है. संस्थान में बर्मा की पूर्व शासक आंग सान सू की (Aung san Suu kyi in IIAS) भी फैलो रह चुकी हैं. सू की के पति भी यहां फैलो थे. देश के जाने-माने विद्वान यहां फैलो रहे हैं. उनमें स्वर्गीय भीष्म साहनी, स्व. कृष्णा सोबती, स्व. ओमप्रकाश वाल्मीकि, गिरिराज किशोर, दूधनाथ सिंह, राजेश जोशी जैसे नाम शामिल हैं.