हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रशिक्षु IPS अधिकारियों ने CM जयराम ठाकुर से की मुलाकात

आईपीएस में हिमाचल काडर के छह नव नियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें भारतीय पुलिस सेवा का हिस्सा बनने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Trainee IPS officers met CM
Trainee IPS officers met CM

By

Published : Aug 21, 2020, 5:16 PM IST

शिमलाः भारतीय पुलिस सेवा में हिमाचल प्रदेश काडर के छह नव नियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने शुक्रवार को हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान अधिकारियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें भारतीय पुलिस सेवा का हिस्सा बनने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी युवा अधिकारियों के लिए हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में सेवाएं प्रदान करना सम्मान की बात है. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि छह भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षुओं में से तीन महिला अधिकारी हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश में महिला सशिक्तकरण की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा और राज्य की बेटियों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए भी प्रेरित करेगा.

पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू ने मुख्यमंत्री को युवा पुलिस अधिकारियों का परिचय देते हुए कहा कि सभी अधिकारी विभिन्न पृष्ठभूमि और क्षेत्रों से सम्बन्ध रखते हैं और इनमें से एक महिला अधिकारी हिमाचल प्रदेश से है.

भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षु अभिषेक, अमित यादव, मयंक चैधरी, चारू शर्मा, जिन्ना अफरोज और कामया मिश्रा ने सीएम जयराम ठाकुर से अपने अनुभव साझा किए और भविष्य की योजनाओं से अवगत करवाया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून और व्यवस्था वेणु गोपाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एपी सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-CM जयराम ने राज्यपाल से की मुलाकात, कृषि विश्वविद्यालय के VC की नियुक्ति के आदेश जारी

ये भी पढ़ें-शिमला में आए कोरोना के 7 नए मामले, जिला में एक्टिव केस 74

ABOUT THE AUTHOR

...view details