शिमलाः भारतीय पुलिस सेवा में हिमाचल प्रदेश काडर के छह नव नियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने शुक्रवार को हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान अधिकारियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें भारतीय पुलिस सेवा का हिस्सा बनने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी युवा अधिकारियों के लिए हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में सेवाएं प्रदान करना सम्मान की बात है. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि छह भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षुओं में से तीन महिला अधिकारी हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश में महिला सशिक्तकरण की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा और राज्य की बेटियों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए भी प्रेरित करेगा.
पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू ने मुख्यमंत्री को युवा पुलिस अधिकारियों का परिचय देते हुए कहा कि सभी अधिकारी विभिन्न पृष्ठभूमि और क्षेत्रों से सम्बन्ध रखते हैं और इनमें से एक महिला अधिकारी हिमाचल प्रदेश से है.