हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पंजाब (himachal cm on punjab tour) से लेकर उत्तराखंड में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. ऊना में सीएम जयराम के दौरे के बाद नेता प्रतिपक्ष ने उन पर जमकर निशाना साधा है. अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में शहीद हुए उपमंडल बैजनाथ के शहीद राकेश कपूर का उनके गांव महेशगढ़ में पूरे सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Army soldier rakesh kapoor of kangra) किया गया. पढ़ें, सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 13, 2022, 9:12 AM IST

Updated : Feb 15, 2022, 8:46 AM IST

EXCLUSIVE INTERVIEW CM JAIRAM: पंजाब के विकास के लिए कांग्रेस और केजरीवाल मॉडल नहीं हो सकता- जयराम ठाकुर

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पंजाब (himachal cm on punjab tour) से लेकर उत्तराखंड में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. जयराम ठाकुर का दावा है कि यूपी, उत्तराखंड समेत देश के पांचों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी. कृषि कानून (jairam thakur on agricultural law) वापस लेने के बाद बीजेपी को पंजाब में भी फायदा मिलेगा और पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे तो पंजाब में बीजेपी गठबंधन सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा देगा. ईटीवी भारत (exclusive interview of himachal cm jairam) के हरियाणा ब्यूरो चीफ भूपेंद्र जिस्टू से खास बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के अलावा हिमाचल से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया.

Mukesh Agnihotri on CM Jairam: 'एक्सीडेंट से सत्ता में आए थे CM जयराम, अब जाने का समय आ गया है, तो कर रहे हैं अनाप शनाप बयानबाजी'

ऊना में सीएम जयराम के दौरे के बाद नेता प्रतिपक्ष ने उन पर जमकर निशाना साधा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर एक्सीडेंट से सीएम बने थे, इसलिए सीएम बौखला गए हैं और अपनी (Mukesh Agnihotri on CM Jairam) सत्ता जाती देखकर वह साजिशें रच रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीएम पर प्रदेश में माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.

पहाड़ सा है इस दुखियारी मां का दुख, बीमार बेटी के इलाज के लिए सीएम जयराम से गुहार

मंडी जिले के सुंदरनगर के धार गांव की लीला देवी ने अपनी बेटी के इलाज के लिए सीएम जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है. दरअसल, लीला देवी की 22 वर्षीय बेटी मनीषा के दिल में छेद है. उम्र ज्यादा होने की वजह से डॉक्टर ऑपरेशन के लिए मना कर हैं. ऐसे में दवा ही एक सहारा है, लेकिन दवा का खर्च ज्यादा होने की वजह से इलाज संभव नहीं हो पा रहा है.

शहीद राकेश को विदा करने उमड़ा जनसमूह, दुल्हन के वेश में पत्नी ने किया अंतिम प्रणाम

अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में शहीद हुए उपमंडल बैजनाथ के शहीद राकेश कपूर का उनके गांव महेशगढ़ में पूरे सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Army soldier rakesh kapoor of kangra) किया गया. राकेश कपूर की शहादत के बाद उनके पैतृक गांव में माहौल गमगीन है. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग उनके पैतृक गांव पहुंचे थे.

Hijab controversy: आशा कुमारी ने कहा, हिजाब पहाड़ के धाठू की तरह, सिर ढकना है मकसद

कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को कांग्रेस (Asha kumari on Hijab controversy) विधायक आशा कुमारी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और छात्रा के साथ छेड़छाड़ को निंदनीय बताया है. आशा कुमारी ने कहा कि हिजाब दुपट्टे की तरह है. हिमाचल में महिलाएं धाटू पहनती हैं और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में घूंघट पहनने का रिवाज है. उन्होंने कहा कि हिजाब के नाम पर राजनीति की जा रही है, जो सही नहीं है.

COVID UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में 4 और संक्रमितों की मौत, 409 नए पॉजिटिव मरीज

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. इनमें से शिमला में दो, कांगड़ा और मंडी में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. शनिवार को प्रदेश में 409 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 551 ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए 7166 सैंपल लिए गए.

Neeraj Bharti Controversy: किसी ने कांग्रेस को पार्टी में सुधार की दी नसीहत, तो किसी ने पुलिस पर ही उठाए सवाल, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश में अगर कोई सरकार सत्ता में आती है, तो रास्ता जिला कांगड़ा के दुर्ग से ही होकर निकलता है. वैसे भी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है और आए दिन इस जिले में राजनीतिक रैलियां या कोई न कोई नेता शिरकत करता ही रहता है. लेकिन, पिछले कल नीरज भारती और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच जो हाई वोल्टेज ड्रामा (Neeraj Bharti and Sudhir Sharma) हुआ, आज वह सभी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मां ज्वालामुखी के दरबार में नवाया शीश, कांग्रेस को लेकर कही ये बात

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मां ज्वालामुखी के दरबार में शीश नवाया. वहीं, इस दौरान (Suresh Bhardwaj reached Maa Jwalamukhi temple) उन्होंने नगर परिषद ज्वालामुखी के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की और क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने पर चर्चा की. इस दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में आपस में ही लड़ाई-झगड़ा कर रही है.

बिलासपुर में तीन किलो से ज्यादा चरस बरामद, पंजाब के दो लोग गिरफ्तार

बरमाणा पुलिस द्वारा एक पिकअप नंबर PB-11BR-5129 की तलाशी के दौरान 3 किलो 202 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल (Charas recovered by Bilaspur police)की है. जिसमें विक्की पुत्र सतपाल निवासी मकान नंबर 50 सनोर रोड़, रंगेशाह कॉलोनी पटियाला, पंजाब व उम्र 38 वर्ष व राहुल कुमार पुत्र नन्द लाल निवासी मकान नंबर 15, राज कॉलोनी, पटियाला, पंजाब व उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया (bilaspur police arrested two people from punjab)गया. पिछले दस दिनों में नशा अधिनियम के अधीन दस अभियोग दर्ज किए जा चुके.

सोम प्रदोष व्रत : भोलेनाथ करेंगे बेड़ा पार, जानिये मुहूर्त और पूजा विधि

भगवान शिव को रिझाने के लिए प्रदोष व्रत किया (Pradosh Vrat 2022 ) जाता है. प्रदोष काल (Pradosh Kaal Time) का समय इस व्रत में अहम माना जाता और यह अनादि काल से चला आ रहा है. आपकी कोई मनोकामना जो काफी समय से पूरी नहीं हो रही हो या फिर शादी, सुख शांति और वैभव के लिए इसे किया जाता है. माना जाता है कि प्रदोष व्रत करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर मनोवांछित फल अपने भक्त को जल्द देते हैं.


Last Updated : Feb 15, 2022, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details