हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का प्रदेश दौरा तय हो गया है. नड्डा 4 जुलाई से 6 जुलाई तक तीन दिनों के लिए प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. हिमाचल में डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) का पहला मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने प्रदेश के सभी जिलों के डीसी के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की बड़ी खबरें
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 3, 2021, 8:58 AM IST

जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा तय, उपचुनावों के लिए फाइनल हो सकते हैं प्रत्याशी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का प्रदेश दौरा तय हो गया है. नड्डा 4 जुलाई से 6 जुलाई तक तीन दिनों के लिए प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. 4 जुलाई को जेपी नड्डा गृह क्षेत्र बिलासपुर में रहेंगे. उसके बाद 5 जुलाई को मनाली, रोहतांग, शिशु व कुल्लू का कार्यक्रम है. नड्डा के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मनाली में उनसे मुलाकात कर उपचुनावों पर चर्चा भी कर सकते हैं.

Delta Plus Variant: सभी DC को CM जयराम का आदेश, टूरिस्ट से फॉलो करवाएं कोविड प्रोटोकॉल

हिमाचल में डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) का पहला मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने प्रदेश के सभी जिलों के डीसी के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने सभी उपायुक्तों को जागरूक रहने के लिए कहा है. उन्होंने डीसी को अलर्ट किया गया है कि वे पर्यटकों को अधिक संख्या में एक स्थान पर इकट्ठा न होने दें. इसके अलावा दुकानों, रेस्तरां और अन्य स्थानों पर भी पर्यटकों से कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन करवाएं.

युवाओं के लिए अच्छी खबर: हिमाचल में सेना भर्ती प्रक्रिया फिर होगी शुरू

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब सेना व अर्ध सैनिक बलों की भर्तियां दोबारा से शुरू करने के आदेश जारी हो गए हैं. हिमाचल सरकार ने सेना, अर्ध सैनिक बलों, पुलिस व वन विभाग में भर्तियों की अनुमति दे दी है. इसके लिए आपदा प्रबंधन कानून कानून की राज्य कार्यकारिणी समिति ने आदेश जारी किए हैं.

धर्मशाला टी के दाम गिरे, कम बारिश से बिजनेस पर पड़ी मार

धर्मशाला के साथ लगते कुणाल पत्थरी में स्थित चाय के बागानों की खूबसूरती धर्मशाला घूमने आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. इस जगह पर अक्सर पर्यटकों को प्रकृति के नजारों को नजदीक से निहारते हुए देखा जा सकता है. पर्यटक भी वापसी के दौरान धर्मशाला चाय के जायके को अपने साथ ले जाना नही भूलते. इसी वजह से न केवल हिमाचल में बल्कि देश विदेशों में भी धर्मशाला चाय की खासी मांग है. हालांकि कम बारिश के कारण धर्मशाला चाय के दाम में गिरावट आई है.

राजिंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महंगाई केवल विपक्ष का चुनावी मुद्दा

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कि महंगाई कांग्रेस का केवल चुनावी मुद्दा है. प्रदेश में चुनावों को केवल डेढ़ वर्ष शेष है, ऐसे में कांग्रेस चुनावी मुद्दे ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अलग अलग राग अलाप रहे हैं. उनके सत्ता में आने के सपने कभी पूरे नहीं होंगे.

युवती से दुष्कर्म व हत्या मामला: रिकॉर्डिंग ने युवक को पहुंचाया जेल, पुलिस बंद कर चुकी थी मामला

धर्मशाला में युवक को रिकॉर्डिंग ने जेल के पीछे पहुंचा दिया. युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास में सफल नहीं होने पर उसकी हत्या करने के मामले ने आरोप सिद्ध होने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई. वहीं, पुलिस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण केस को बंद कर चुकी थी, लेकिन नया मोड़ उस समय आ गया जब आरोपी के दोस्त ने उसकी आवाज रिकॉर्ड कर ली. वायरल रिकॉर्डिंग मृतक युवती के भाई तक पहुंची और फिर केस खुल गया.

कुल्लू में नग्गर बिजली महादेव सड़क पर गिरी जीप, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

कुल्लू के नग्गर बिजली महादेव सड़क मार्ग पर एक जीप लुढ़कने से महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत हो गई. मृतक अजय सिंघवी निवासी लोअर परेल मुंबई मनाली घूमने के लिए आया हुआ था.

अब हड़ताल नहीं, अस्पतालों में काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे डॉक्टर, यहां जानिए वजह

हिमाचल प्रदेश में डॉक्टर अब हड़ताल नहीं, बल्कि काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे. पंजाब मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की तर्ज पर हिमाचल में डॉक्टरों ने हड़ताल को फिलहाल रोक दिया है. पंजाब सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि अगले 3 से 4 दिनों के भीतर इन सिफारिशों को ठीक कर दिया जाएगा.

गोविंद सागर झील में तेज तूफान में पलटी मोटर बोट, चालक लापता

तेज तूफान आने से गोविंद सागर झील में एक मोटर बोट गोबिंद सागर झील में पलट गई. इस हादसे के बाद मोटर बोट चालक लापता है. मोटर बोट चालक की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

लूटपाट करने वाले गिरोह को बद्दी पुलिस ने पकड़ा, देसी कट्टे के साथ मिला जिंदा कारतूस

पुलिस ने देसी कट्टे की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के पास से पुलिस को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी मिला. आरोपी कट्टे के दम पर गरीब लोगों और कामगारों से उनके मोबाइल फोन और पैसे लूट लेते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details