हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के गियू गांव में 550 साल से ज्यादा पुरानी ममी आज भी मौजूद है. गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त की गई 21 हजार करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन मामले के तार हिमाचल प्रदेश से जुड़े रहे हैं. ऊना जिले में बेटे के चिट्टे के साथ गिरफ्तार होने पर सदमे में डिप्टी डायरेक्टर पिता की मौत हो गई है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

By

Published : Oct 1, 2021, 12:59 PM IST

हिमाचल में एक ऐसी ममी जिसके बढ़ रहे हैं नाखून और बाल, वैज्ञानिक भी सुलझा नहीं पाए रहस्य

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के गियू गांव में 550 साल से ज्यादा पुरानी ममी आज भी मौजूद है. दुनिया भर के वैज्ञानिकों के लिए यह ममी रहस्य बनी हुई है. आज भी इस ममी के नाखून और बाल बढ़ रहे हैं. इस ममी की खासियत है कि यह विश्व की एकमात्र ऐसी ममी है, जो बैठी हुई अवस्था में है. बताया जाता है कि साल 1995 में ITBP के जवानों को सड़क निर्माण के दौरान यह ममी दिखाई दी थी.

मुंद्रा हेरोइन जब्ती मामला : हिमाचल से तीन गिरफ्तार, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त की गई 21 हजार करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन मामले के तार हिमाचल प्रदेश से जुड़े रहे हैं. शिमला और कुल्लू से पिछले तीन दिनों में तीन गिरफ्तारी हो चुकी है. कांग्रेस ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 21,000 करोड़ रुपये का हेरोइन जब्त होने के मामले में केंद्र सरकार पर गुरुवार को निशाना साधा और इस मामले में सीबीआई समेत सभी प्रमुख एजेंसियों से जांच कराने की मांग की.

बेटे को पुलिस ने चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार, सदमे में चली गई डिप्टी डायरेक्टर पिता की जान

ऊना जिले में बेटे के चिट्टे के साथ गिरफ्तार होने पर सदमे में डिप्टी डायरेक्टर पिता की मौत हो गई है. पिता की मौत कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है. गश्त के दौरान पुलिस ने नगंल खुर्द इलाके में दो युवकों को 3.13 ग्राम चिट्टे के साथ गिफ्तार किया था. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन: सीएम जयराम समेत कई बड़े नेताओं ने दी बधाई

आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन है. रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को कानपुर देहात के गांव परौख में हुआ था. राष्ट्रपति बनने से पहले रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत देश कई राजनीतिक हस्तियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी है.

बहुमंजिला भवनों के निर्माण पर रोक नहीं लगाई तो भुगतने होंगे भंयकर परिणाम: विक्रमादित्य सिंह

राजधानी शिमला के कच्ची घाटी में बहुमंजिला भवन धराशायी हो गया. इसमे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन अन्य भवनों को खतरा पैदा हो गया है. भवन में गुरुवार की सुबह ही दरारें आ गई थी, जिसके बाद भवन को खाली करवा दिया गया था और कुछ घंटों के बाद ये भवन जमींदोज हो गया. इस इमारत में करीब आठ परिवार रहते थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया.

स्क्रब टाइफस का कहर! IGMC में दो संक्रमितों की मौत

हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस से दो संक्रमितों की मौत हो गई है. हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी की अगर बात की जाए तो इस साल अब तक 90 से अधिक मरीज स्क्रब टाइफस से ग्रसित होकर पहुंचे हैं. रोजाना आ रहे स्क्रब के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के साथ इसे भी सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि इन जानलेवा बीमारी से बचा जा सके.

Panchayat Election: लाहौल-स्पीति में दूसरे चरण का मतदान, 80 पोलिंग बूथ पर डाले जा रहे वोट

लाहौल-स्पीति में दूसरे चरण में 16 पंचायतों के 80 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती 1 अक्टूबर को ही की जाएगी, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गिनती 4 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की यह पूरी प्रक्रिया 6 अक्टूबर को संपन्न होगी.

झाकड़ी से चोरी किए गए स्क्रैप के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी जब्त

लोहे के स्क्रैप चोरी मामले में शिमला पुलिस को सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 सितंबर 2021 को बिजली बोर्ड के झाकड़ी स्थित कोटला जंकयार्ड से 6 लाख रुपये के स्क्रैप चोरी की शिकायत पुलिस स्टेशन झाकड़ी में दर्ज की गई थी. इन चोरों को शिमला पुलिस वीरवार देर रात पकड़ने में कामयाब हुई. पकड़े गए आरोपियों में किन्नौर के 24 व 25 साल के दो युवा, एक 25 साल का ज्यूरी निवासी तथा एक नेपाली मूल का व्यक्ति शामिल है.

संगड़ाह में प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास बरामद, 10 हजार का ठोका जुर्माना

संगड़ाह पुलिस ने गश्त के दौरान एक वाहन से प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास बरामद किए हैं. मामले की पुष्टि संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि 2 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित ग्लास बरामद किए गए हैं. आदेशों की अवहेलना पर 10,000 रुपये का जुर्माना किया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. ऐसे में लोग नियमों का पालन करें.

महंगाई की मार! नेचुरल गैस की कीमतों में इजाफा...जानिए अब कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमतों में 62 फीसदी का इजाफा करने का फैसला किया है. देश के हर राज्य में लाखों रसोई गैस कनेक्शन हैं. रसोई गैस की कीमत में अत्यधिक वृद्धि ने हर घर के बजट को प्रभावित किया है. रसोई गैस की कीमत में आई उछाल से आम आदमी घर चलाने के लिए अपने खर्चों में कटौती कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details