हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित भव्य समारोह में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की पोती बृहती, वेंकट अक्षय के साथ परिणय सूत्र में बंधीं. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस के दौरान हुई झड़प में 8 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक सहित कुल नौ लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने (road accident in himachal) का नाम नहीं ले रहे. इस साल अब तक विभिन्न दुर्घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें, सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

By

Published : Apr 17, 2022, 11:03 AM IST

रामोजी राव की पोती बृहति RFC में अक्षय के साथ शादी के बंधन में बंधीं:रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित भव्य समारोह में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की पोती बृहती, वेंकट अक्षय के साथ परिणय सूत्र में बंधीं. शादी बेहद भव्य अंदाज में देर रात संपन्न हुई. दुल्हन बृहती ईनाडु के प्रबंध निदेशक सीएच किरण और मार्गदर्शी कंपनी की प्रबंध निदेशक सीएच शैलजा की दूसरी बेटी हैं. दुल्हे वेंकट अक्षय दंडमूडी अमर मोहनदास और अनीता के पुत्र हैं.

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार, भाजपा ने बताया साजिश:दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस के दौरान हुई झड़प में 8 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक सहित कुल नौ लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. वहीं, भाजपा ने इसे साजिश करार दिया है और देश से अवैध प्रवासियों को तत्काल बाहर निकालने की मांग की है.

ब्रिटेन के पीएम जॉनसन 21 अप्रैल को अहमदाबाद पहुंचेंगे, मोदी से करेंगे 'गहन' वार्ता:डाउनिंग स्ट्रीट के अनुसार, 21 अप्रैल को बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) गुजरात का दौरा करने वाले पहले ब्रिटिश प्रधान मंत्री (First British Prime Minister) बन जाएंगे. वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) के साथ गहन बातचीत के लिए दो दिवसीय भारत यात्रा पर अगले सप्ताह अहमदाबाद पहुंचेंगे. यह ब्रिटेन के प्रधान मंत्री के रूप में जॉनसन की पहली भारत यात्रा होगी. गुजरात के प्रधान मंत्री मोदी का गृह राज्य है.

दर्दनाक हादसा...गंभर पुल से नीचे नदी में गिरा टैंकर, चालक की मौत:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने (road accident in himachal) का नाम नहीं ले रहे. इस साल अब तक विभिन्न दुर्घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में हर रोज औसतन तीन लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. ताजा मामला जिला सोलन का है. यहां सुबाथू-कुनिहार मार्ग (road accident on subathu kunihar road) पर तेल का टैंकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ गंभर नदी में जा गिरा. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है.

जयराम ठाकुर को भा गई 'आप' की मुफ्त पॉलिसी, क्या चुनावी पासा फेंक बीजेपी होगी पास:हिमाचल में विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) आने में अभी कुछ वक्त है लेकिन बिसात अभी से बिछने लगी है. आरोप-प्रत्यारोप और दावे-वादों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को बस किराये में छूट का ऐलान (free electricity and water announcement in himachal) कर दिया. ऐलान हिमाचल दिवस के मौके पर चंबा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हुआ लेकिन इसका असर दिल्ली से लेकर शिमला तक देखने को मिला.

'तपती-जलती गर्मी' से राहत पाने के लिए शिमला पहुंचे पर्यटक, 90 फीसदी पहुंची होटल ऑक्यूपेंसी:देश के मैदानी इलाकों में लगातार पारा चढ़ रहा है. ऐसे में बाहरी राज्यों से लगातार पर्यटक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. तपती-जलती धूप से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ों की रानी शिमला में का भी दिदार करने आ रहे (tourists in shimla) हैं. वहीं विकएंड होने के चलते राजधानी पूरी तरह से सैलानियों से गुलजार हो उठी है. बात की जाए होटल ऑक्यूपेंसी की तो वह भी 90 फीसदी पहुंच (90 percent hotel Occupancy in Shimla) चुकी है.

'अंधेर नगरी के चौपट राजा हैं जयराम, बिना बजट घोषणाएं करके मुफ्तखोरी मॉडल पर कर रहे काम':हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश में बिजली और पानी मुफ्त करने और महिलाओं (CM Jairam announcement on Himachal Day) को सरकारी बसों में 50 फीसदी किराया करने की घोषणा के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है और इन सभी घोषणाओं को सस्ती लोकप्रियता हासिल (Vikramaditya reaction to CM Jairam announcement) करना करार दिया है.

हिमाचल में कोरोना के 15 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 53:हिमाचल में आज 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 3 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. शनिवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,115 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 84 हजार 681 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 80 हजार 494 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

SJVN की परियोजनाओं पर भड़के ग्रामीण, अधिकारियों को गांव में न आने की दी हिदायत:जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत कानम गांव में शनिवार को ग्राम सभा के दौरान सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (Villagers protested against SJVN Projects) के अधिकारियों और ग्रामीणों के काफी देर तक बहसबाजी होती रही. दरअसल एसजेवीएन प्रबंधन ग्रामीणों को अपने परियोजना के निर्माणाधीन कार्य से अवगत करा रहा था. तभी ग्रामीणों का गुस्सा परियोजना प्रबंधन पर फूटा और ग्राम सभा के बीच में युवाओं ने एसजेवीएन प्रबंधन के अधिकारियों को परियोजना के नुकसान (SJVN Projects in Kinnaur) के बारे में अवगत करवाते हुए निर्माण कार्य शुरू न होने देने की चैतावनी दे डाली.

जयराम सरकार पर AAP की चुटकी, 'जनता के लिए कुछ काम कर लो, वरना केजरीवाल आ जाएगा':हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसके साथ ही सूबे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता को कई सौगातें दीं. इसके बाद से प्रदेश सरकार पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर तंज भी कसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details