हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 1 PM

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में कैबिनेट बैठक (Jairam Cabinet Meeting) शुरू हो गई है. इस दौरान प्रदेश में कोरोना के हालात (Discussion on Corona on Jairam cabinet) के साथ-साथ विधानसभा के बजट सत्र पर भी फैसला हो सकता है. नाहन नगर परिषद के कॉम्प्लेक्स की (Nahan MC Complex) एंट्री से सीधे एक टूरिस्ट की गाड़ी सीढ़ियों से नीचे उतर गई. यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही की किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में पिछले 30 दिनों में हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश को काफी नुकसान उठाना (himachal weather forecast) पड़ा है. पढ़ें दोपहर एक बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 31, 2022, 12:58 PM IST

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, सभी कर्मचारियों के दफ्तर आने पर हो सकता है फैसला

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में कैबिनेट बैठक (Jairam Cabinet Meeting) शुरू हो गई है. इस दौरान प्रदेश में कोरोना के हालात (Discussion on Corona on Jairam cabinet) के साथ-साथ विधानसभा के बजट सत्र पर भी फैसला हो सकता है. इसके अलावा कैबिनेट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से राज्यत्व दिवस पर की गई घोषणाओं पर स्वीकृति की मुहर लगेगी.

नगर परिषद नाहन की लापरवाही पर्यटक पर पड़ी भारी, पार्किंग समझ कर सीढ़ियों से नीचे उतार दी कार

नाहन नगर परिषद के कॉम्प्लेक्स की (Nahan MC Complex) एंट्री से सीधे एक टूरिस्ट की गाड़ी सीढ़ियों से नीचे उतर गई. यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही की किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. इस हादसे का (Accident in Nahan MC Complex) कारण नगर परिषद द्वारा एमसी कॉम्प्लेक्स के सेकंड फ्लोर के ऊपर लगा पार्किंग का बोर्ड है. यहां कई बार हादसे होने के बाद भी एमसी नाहन ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है.

हिमाचल में भारी बर्फबारी-बारिश और अन्य कारणों से गई 114 लोगों की जान, 196 करोड़ का नुकसान

हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में पिछले 30 दिनों में हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश को काफी नुकसान उठाना (himachal weather forecast) पड़ा है. आसमान से गिरी आफत की वजह से कई जगहों पर अभी भी बिजली गुल है तो वहीं, बर्फबारी (Damage due rainfall in Himachal) के बाद पेयजल की सप्लाई भी ठप पड़ी है. इनता ही नहीं रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ (Deaths by snowfall in himachal) रहा है.

पांवटा में मंडल मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम जयराम, पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे मूल मंत्र

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच सोमवार को गुरु की नगरी पांवटा साहिब में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मंडल मिलन कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर शिरकत (Mandal Milan program in Paonta) करेंगे. सीएम 2022 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देंगे. साथ ही साथ नाराज गुटों को एक मंच पर लाने का भी प्रयास (Jairam attend Mandal Milan program) करेंगे.

major somnath sharma birth anniversary: 1947 में हुए युद्ध में दुश्मनों के सामने दीवार बनकर खड़ें थे मेजर सोमनाथ

आजादी के बाद पाकिस्तान कश्मीर को हथियाना चाहता था. पाकिस्तान की नापाक हरकतों का सबूत था कबायली आक्रमण. जम्मू-कश्मीर को हथियाने की गरज से पाकिस्तान ने यह दुस्साहस किया, लेकिन बड़गांव में मोर्चे पर डटे मेजर सोमनाथ शर्मा ने पाकिस्तान की ये चाल नाकाम कर दी. आज मेजर सोमनाथ शर्मा की जयंती पर आईपीएच मिनिस्टर महेंद्र सिंह समेत कई लोगों ने वीरभूमि के इस लाल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Problems of Orchardists in himachal: केंद्रीय बजट से क्या है हिमाचल के बागवानों की उम्मीद

हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां जटिल हैं. प्रदेश की आर्थिकी में 4500 से 5000 करोड़ रुपए सालाना का योगदान देने वाले बागवानी सेक्टर की मांगों और समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत ने (Discussion of etv bharat with Orchardists) हिमाचल में सेब उत्पादन (Apple production in Himachal) से जुड़े नामी बागवानों से चर्चा की. ईटीवी भारत से ऑनलाइन जुड़े बागवानों में शिमला जिला के विख्यात चेहरे रामलाल चौहान सहित उच्च शिक्षित युवा बागवान पंकज डोगरा, रिशभ चौहान सहित कुछ अन्य लोग जुड़े.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- घड़ियाली आंसू बहा रहे विपक्ष के लोग

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने प्रेस रिलीज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्षी दल विभिन्न माध्यमों से काफी दिनों से भ्रम फैलाने का प्रयास (Suresh Bhardwaj on congress) कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने आम आदमी के हित को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए न्यूनतम आय सीमा को 35,000 रुपये से बढ़ा कर 50,000 रुपये किया है और कई परिवारों को लाभ देने का मार्ग प्रशस्त किया है.

पेगासस जासूसी कांड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना, बोले- केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार

पेगासस जासूसी मामले को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कुलदीप राठौर ने कहा है कि पेगासस जासूसी (Kuldeep Singh Rathore on Pegasus snooping case) मामले में द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित खुलासे के बाद अब भारत सरकार के पेगासस जासूसी को लेकर झूठ की पूरी पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि कहा कि अब पेगासस पर द न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के बाद मोदी सरकार को सत्ता में बैठे रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

सीपीआईएम ने बल्ह में हवाई अड्डे के निर्माण पर जताई आपत्ति, गैर-उपजाऊ जमीन का चयन करने की मांग

हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार बल्ह में हवाई अड्डा बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. वहीं सीपीआईएम ने बल्ह में हवाई अड्डे के निर्माण पर जताई आपत्ति जताई (CPI M objected Balh airport construction) है और गैर-उपजाऊ जमीन का चयन करने की मांग की है.

Covid Update of Himachal: हिमाचल में कोरोना से एक दिन में 9 लोगों की मौत, प्रदेश में एक्टिव केस 9452

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के ढाई लाख से कम नये मामले आये हैं. देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 2 लाख 34 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 893 लोगों की मौतें हुई है. वहीं, हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 787 नए मामले सामने आए हैं जबकि 779कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या (corona active case in himachal) 9452 है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:दो फरवरी से फिर करवट बदलेगा हिमाचल में मौसम, बारिश और बर्फबारी की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details