हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BREAKING LIVE: दम्पति से मारपीट मामले के 2 आरोपी को कुल्लू पुलिस ने दी क्लीनचिट

top news
top news

By

Published : Sep 1, 2021, 6:25 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 7:47 PM IST

19:38 September 01

कुल्लू में बीते सप्ताह दंपति के साथ मारपीट मामले मेंपुलिस ने दो आरोपियों को दी क्लीनचिट

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते सप्ताह दंपति के साथ मारपीट मामले में कुल्लू पुलिस ने दो आरोपियों को क्लीनचिट दे दी है. पुलिस ने मारपीट मामले में चंद्रकिरण और राजकुमार को क्लीन चिट दे दी है. बीते सप्ताह जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते छरूडू में परसराम और उनकी पत्नी यूम नेगी के साथ खीमी राम और उसके कुछ साथियों के साथ द्वारा मारपीट की गई थी. जिससे दोनों ही बुरी तरह से घायल हुए थे.

मारपीट में घायल हुए युम नेगी का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं, परसराम को इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया है. अब पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन करते हुए दो युवकों को क्लीन चिट दे दी है,जबकि चार अन्य आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया. जहां पर उन्हें 3 सितंबर तक का पुलिस रिमांड दिया गया है. चंद्रकिरण के परिजन सुभाष शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री से भी मिले थे और मांग रखी थी कि मारपीट में शामिल किए गए युवक चंद्रकिरण की निष्पक्षता से जांच की जाए. पुलिस प्रशासन ने इस मामले में निष्पक्षता के साथ जांच की और अब पुलिस के द्वारा क्लीन चिट दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:सेब बागवानों के साथ सरकार ने किया धोखा, कुलदीप राठौर यहां धरना प्रदर्शन में हुए शामिल

19:09 September 01

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने राज्यपाल से की मुलाकात

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान राज्यपाल ने आयोग की विभिन्न गतिविधियों और प्रदेश में महिलाओं से सम्बन्धित मामलों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने महिलाओं को नवाचारों के अतिरिक्त उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए अधिक कार्यशालाएं आयोजित करने पर बल दिया.

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल एक शांतिपूर्ण राज्य है, लेकिन घरेलू हिंसा से सम्बन्धित मामले भी सामने आते हैं, जिस बारे में आयोग को अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आयोग को अधिकतर मामलों का अपने स्तर पर समाधान करने के प्रयास करने चाहिए ताकि लोगों को न्यायालय नहीं जाना पड़े. उन्होंने विवाह परामर्श सेवा का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि परामर्श सेवाओं ने इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए योग्य व्यक्तियों की सेवाएं लेनेे का भी सुझाव दिया.

इसके साथ ही राज्यपाल ने महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए हिमाचल प्रदेश महिला आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और आयोग को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया.

ये भी पढ़ें:सेब बागवानों के साथ सरकार ने किया धोखा, कुलदीप राठौर यहां धरना प्रदर्शन में हुए शामिल

06:15 September 01

12 सितंबर को जनमंच कार्यक्रम

शिमला: 12 सितंबर को प्रदेश भर में होंगे जनमंच कार्यक्रम. सरकार ने जारी की अधिसूचना.

Last Updated : Sep 1, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details