रिकांगपिओः जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आईटीबीपी रोड पर टाइल्स नहीं लगने से लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं. दरअसल दो महीने पहले सड़क पर टाइल्स बिछाने का काम पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार को दिया था, लेकिन ये काम अब तक अधर में लटका हुआ है.
ठेकेदार द्वारा सड़क को पूरी तरह उखाड़ कर इस पर टाइल्स बिछानी थी, लेकिन दो महीने बीते जाने के बाद भी सड़क पर टाइल्स नहीं लग पाई हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. सड़क के साथ लगती नालियों के ऊपर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे के एंगल भी लगाने थे.
ये काम भी अधूरा पड़ा है. ऐसे में लोगों को दुकानों में जाते हुए नालियों में गिरने का खतरा बना हुआ है. साथ ही साथ ठेकेदार द्वारा बनाई गई इन नालियों में भी सारी पाइपलाइन खुली पड़ी हुई है. जिससे नालियों में गंदगी फंसी हुई हैं.
बाजार के व्यापारियों और लोगों का कहना है कि इन नालियों में लोहे के एंगल बिछाए जाने चाहिए. लोगों ने कहा कि सर्दियों के मौसम आने वाला है और टाइल्स का काम सर्दियों में भी पूरा नहीं हो पाएगा. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द से टाइल्स लगाने का काम पूरा किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने में गरीब मजदूरों का योगदान, रोजाना शहर से प्लास्टिक इकट्ठा कर कमा रहे अच्छे पैसे