हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वरिष्ठ नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर होगी कार्रवाई, कांग्रेस अनुशासन कमेटी ने दिया ये सुझाव

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ लोकसभा चुनाव में की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस कानूनी कार्रवाई कर सकती है. अनुशासन समिति अपनी रिपोर्ट सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर को सौंपेगी.

Those who make abusive comments on senior Congress leaders will take action

By

Published : Jun 23, 2019, 8:51 AM IST

शिमला: लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस कानूनी कार्रवाई कर सकती है. कांग्रेस की अनुशासन कमेटी ने इसको लेकर सुझाव दिया है. कांग्रेस अनुशासन कमेटी की बैठक शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई, जिसमें कमेटी ने पदाधिकरियों को तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया पर टिप्पणियों पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए.

वीडियो.

समिति ने फैक्ट्स एंड फाइंड कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन करने में बाद संबंधित पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं को अपनी स्तिथि स्पष्ट करने को कहा है. वहीं, अनुशासन समिति अपनी रिपोर्ट सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर को सौंपेगी.

सोशल मीडिया पर हालांकि अभी भी वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ टिप्पणियां की जा रही है. इसको लेकर चार सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में जिस ग्रुप का जिक्र अपनी रिपोर्ट में किया था उसमें अभी भी टिप्पणियां की जा रही है. अनुशासन समिति ने ग्रुप एडमिन को तुरंत प्रभाव से ऐसे सदस्यों को हटाने के निर्देश दिए है और भविष्य में ऐसी टिप्पणी होती है तो उस ग्रुप एडमिन की जवाबदेही तय की गई है.

प्रदेश कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने कहा अनुशासन समिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है. समिति ने पार्टी के आईटी सेल को कानूनी कार्रवाई करने का सुझाव दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details