शिमला:बजट सत्र के लिए विपक्ष (Himachal budget session 2022) के पास कोई मुद्दा नहीं है, अलबत्ता विपक्षी पार्टी अपने आप में ही एक मुद्दा है. यह बातें जयराम सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक जो भी कार्य किए हैं और आगे जो भी कार्य किए जाएंगे, वह सब राज्यपाल के अभिभाषण में आएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष को पूरा मौका दिया जाएगा, इसके लिए 2 दिन का प्राइवेट मेंबर डे रखा जाएगा, जिसमें विपक्ष किसी भी विषय को उठा सकता है.
सुरेश भारद्वाज ने (Suresh Bhardwaj on Himachal congress) कहा कि भाजपा विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ-साथ 23 फरवरी को शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र का इस बार हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है. यह सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट है. ऐसे में विपक्ष जहां सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा.
वहीं, प्रदेश सरकार पूरी तैयारी के साथ विपक्ष के सवालों का जवाब देने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के बाद शिमला नगर निगम चुनाव होने वाले हैं और इसके कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दल बजट सत्र के बहाने प्रदेश की जनता के समक्ष अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे.
भारद्वाज ने कहा कि 23 फरवरी से 15 मार्च तक चलने वाले विधानसभा सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा. मंत्रिमंडल ने राज्यपाल के अभिभाषण को स्वीकृति प्रदान कर दी है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में चर्चा होगी. जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपने विचार रखेंगे. चर्चा का उत्तर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देंगे.