हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हिमाचल कांग्रेस के टिकट आवंटन की लिस्ट एक राजनीतिक षड्यंत्र: सुखविंदर सिंह सुक्खू

इन दिनों कांग्रेस के टिकट आवंटन को लेकर एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उस लिस्ट में 40 उम्मीदवारों के नाम दर्शाए गए हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता इस सूची (Himachal Congress ticket allotment list viral) को फर्जी करार दे रहे हैं. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है.

Himachal Congress ticket allotment list viral
सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : Jul 21, 2022, 5:08 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर जहां इन दिनों सरगर्मियां तेज हो गई हैं वहीं, इन दिनों कांग्रेस के टिकट आवंटन को लेकर एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उस लिस्ट में 40 उम्मीदवारों के नाम दर्शाए गए हैं. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं के बीच भी चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि कांग्रेस के नेता इस सूची को फर्जी करार दे रहे हैं और इसकी शिकायत भी की जा रही है.

कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के (Congress election campaign committee) अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोई लिस्ट जारी नहीं की है और न ही किसी उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगी है. उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन की एक प्रक्रिया होती है. प्रदेश में चुनाव समिति होती है उसमें नाम अनुमोदित होते हैं उसके बाद सक्रिनिंग कमेटी बनती है, जो अभी बनी नहीं है. वहीं, उसके बाद (Himachal Congress ticket allotment list viral) उम्मीदवारों के नाम शॉट लिस्ट होते हैं और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेजे जाते हैं. वह इन नामों पर मोहर लगाकर सूची जारी करती है. ऐसे में ये सब भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम पर अनुमोदन नहीं किया गया है यह लिस्ट बिल्कुल गलत है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू

यह लिस्ट हो रही वायरल

1. रोहडू - मोहन लाल ब्रागटा
2. कोटखाई - रोहित ठाकुर
3. रामपुर - नंदलाल
4. किन्नौर - जगत सिंह नेगी
5. मनाली - हरी चंद शर्मा
6. कुल्लू - सुंदर ठाकुर
7. बंजार - खिमी राम
8. ठियोग - कुलदीप सिंह राठौर
9. शिमला ग्रामीण - विक्रमादित्य सिंह
10. चौपाल - रजनीश किमटा
11. सिलाई - हर्षवर्धन चौहान
12. नालागढ़ - बाबा हरदीप सिंह
13. सोलन - धनीराम शांडिल
14. अर्की - संजय अवस्थी
15. रेणुका जी - विनय कुमार
16. पच्छाद - दयाल प्यारी
17. नैना देवी - रामलाल ठाकुर
18.घुमारवीं - राजेश धर्माणी
19. बड़सर - इंद्रदत्त लखनपाल
20. नादौन - सुखविंदर सिंह सुक्खू
21.सुजानपुर - राजेंद्र राणा
22. मंडी सदर - आश्रय शर्मा
23. द्रंग - कौल सिंह ठाकुर
24.सरकाघाट - यदुपति ठाकुर
25.नाचन - नरेश चौहान
26.सराज - चेतराम ठाकुर
27. सुंदरनगर - सोहनलाल ठाकुर
28 पालमपुर - आशीष बुटेल
29.जयसिंहपुर - यादविंद्र गोमा
30 सुलह - डीएस राणा
31 ज्वाला जी - संजय रतन
32 धर्मशाला - सुधीर शर्मा
33 नूरपुर - अजय महाजन
34 फतेहपुर - भवानी पठानिया
35 कांगड़ा - पवन काजल
36 डलहौजी - आशा कुमारी
37 भरमौर - सुरजीत भरमौरी
38 चंबा - हर्ष महाजन
39 उना सदर - सतपाल रायजादा
40 हरोली - मुकेश अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें:न पंडित सुखराम और न ही वीरभद्र के हुए कौल सिंह ठाकुर, जिस थाली में खाया उसी में किया छेद: विधायक जवाहर ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details