शिमला:कृषि व उद्योग कमेटी शिमला की बैठक बुधवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष कौशल मुंगटा ने की. यह बैठक कोरोना काल के बाद आयोजित की गई है. बैठक में किसानों व बागवानों को आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान कौशल मुंगटा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों व बागवानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो.
प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष कौशल मुंगटा ने बताया कि यह बैठक 2 साल बाद आयोजित की जा रही है. बैठक का उद्देश्य किसानों व बागवानों की सारी समस्याओं का निदान करना है. उन्होंने कहा कि बैठक में आए कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उद्योग विभाग उद्यम विकास निगम के तहत 20 लोगों को 14 दिन का प्रशिक्षण दें, जिसमें मोबाइल रिपेयर, कंप्यूटर एप्लीकेशन, फूड प्रोसेसिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दें जिससे कि लोग अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें.