रामपुर बुशहरः शिमला जिला के ननखड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुंगल बालटी के बाहली क्षेत्र में सरकार के आदेशों के बाद अब राजस्व विभाग की टीम क्षेत्र का मुआयना करने के लिए पहुंच चुकी है.
बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण यहां पर सेब के पेड़ व फसल पूरी तरह से बर्बाद हुई है, जिसको लेकर राजस्व विभाग बागवानों के साथ उनके बगीचों में जाकर अब सेब के पेड़ों और फसल के क्षतिग्रस्त होने का आकलन कर रही है.
नुकसान के आकलन की तैयार की जाएगी रिपोर्ट
इस दौरान राजस्व की टीम ने बताया कि सरकार के आदेशों के बाद वे अब क्षेत्र में आकलन करने के लिए पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि बागवानों के नुकसान का आकलन करने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उसके बाद रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी.
राजस्व विभाग ने क्षतिग्रस्त हुए पौधों का किया मुआयना
वहीं, इस दौरान बागवान सतपाल ने बताया कि उनके बगीचे में राजस्व विभाग की टीम पहुंची थी, जिन्होंने उनके बागों में सेब की फसल व क्षतिग्रस्त हुए पौधों का मुआयना किया. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी फसलें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं.
सेब की फसल तो प्रभावित
ऐसे में बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि यहां के बागवानों की आर्थिक सेब पर ही निर्भर करती है, लेकिन इस बार सेब की फसल तो प्रभावित हुई है, लेकिन सेब के पेड़ भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जिसकी भरपाई भविष्य में कभी भी नहीं हो पाएगी. इस दौरान राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्राम पंचायत प्रधान व वाइस प्रधान भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःलाहौल में किसानों के लिए आफत बनी बेमौसम बर्फबारी, फसलों का खराब होने का सता रहा डर