शिमला: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी पार्टियों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपका सिलसिला शुरू हो चुका है. सूबे में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
'एयर स्ट्राइक एयरफोर्स ने की, श्रेय ले रही बीजेपी'
लोकसभा चुनाव नजदीक आते है सियासी पार्टियों में जुबानी जंग शुरू हो गई है. प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है. रजनीश किमटा ने संकेत दिए हैं कि इस माह के अंत तक उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सेना के प्राक्रम का श्रेय लेना चाहती है. इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक को भी देश की जनता के सामने ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही इस मिशन को अंजाम दिया हो. मोदी सरकार देश की जनता को असल मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है. इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हर रोज नए-नए शिगूफे छोड़ रही है.
चारों लोकसभा सीट्स पर उम्मीदवारों की घोषणा के सवाल पररजनीश किमटा ने कहा कि दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की दो बैठक हो चुकी है. अगले हफ्ते फिस से बैठक होगी जिसमें कैंडिडेट के नाम तय किए जाएंगे. पार्टी की सेंटर इलेक्शन कमेटी ही अंतिम निर्णय लेगी. जल्द ही शिमला संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी की रैली होगी. हमने प्रियंका गांधी से हिमाचल में रैली के लिए समय मांगा है तो ऐसे में हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की दो बड़ी रैलियां होनी प्रस्तावित हैं.