हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर होंगे हिमाचल के नए राज्यपाल, हरियाणा जाएंगे बंडारू दत्तात्रेय

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. हिमाचल प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बांबे यूनिवर्सिटी से बी. कॉम की डिग्री प्राप्त अर्लेकर भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से सक्रिय हैं.

राजेंद्र अर्लेकर
राजेंद्र अर्लेकर

By

Published : Jul 6, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 1:10 PM IST

शिमला: हिमाचल के नए राज्यपाल अब राजेंद्र अर्लेकर होंगे. बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इस संदर्भ में मंगलवार को राष्ट्रपति भवन से आदेश जारी हो गए. राजेंद्र अर्लेकर गोवा के विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ वहां कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.

जीवन परिचय

बॉम्बे यूनिवर्सिटी से बी. कॉम की डिग्री प्राप्त अर्लेकर भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से सक्रिय हैं. राजेंद्र अर्लेकर का जन्म 23 अप्रैल 1954 में गोवा के पणजी में हुआ था. छात्र जीवन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ गए थे. 1989 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. बीजेपी महासचिव, गोवा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, गोवा औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष, गोवा राज्य अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग वित्तीय विकास निगम के महासचिव समेत कई पदों पर काम किया.

परनेम विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक भी रहे हैं. इसके साथ ही अर्लेकर 2012 में गोवा विधानसभा के अध्यक्ष भी चुने गए. इन्हें गोवा विधानसभा को पेपरलेस बनाने का श्रेय दिया जाता है. 2014 में मनोहर पर्रिकर के केंद्रीय रक्षा मंत्री बनने के बाद इन्हें गोवा का अगला मुख्यमंत्री माना गया था, लेकिन पार्टी ने लक्ष्मीकांत पारसेकर को अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना. 2015 में कैबिनेट के फेरबदल के दौरान उन्हें पर्यावरण और वन मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. अब अर्लेकर जल्द ही हिमाचल के 28वें राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे.

सितंबर 2019 में हिमाचल के राज्यपाल बने थे बंडारू दत्तात्रेय

बंडारू दत्तात्रेय सितंबर 2019 में हिमाचल के राज्यपाल बनाए गए थे. उनसे पहले ये कार्यभार कलराज मिश्र के पास था, लेकिन मिश्र बहुत कम समय के लिए यहां राज्यपाल रहे. बंडारू दत्तात्रेय दो साल के लिए भी हिमाचल के राज्यपाल नहीं रह पाए. पिछले कुछ समय से राज्यपाल का पूरा कार्यकाल यहां हिमाचल में नहीं हुआ है.

अब दो साल से भी कम समय में हिमाचल में राज्यपाल का बदलाव हुआ है. मौजूदा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने छोटे से कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में कई अहम काम किए हैं. नशे के खिलाफ जागरुकता व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने राज्य सरकार को कई सुझाव दिए.

ये भी पढ़ें: थावरचंद गहलोत कर्नाटक के नए राज्यपाल नियुक्त

Last Updated : Jul 6, 2021, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details