हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गेयटी थियेटर में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों की उमड़ी भीड़

राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा गेयटी थियेटर में अभिव्यक्ति 2021 फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक समेत स्थानीय लोग पहुंचे.

अभिव्यक्ति 2021 फोटोग्राफी प्रदर्शनी
गेयटी थियेटर

By

Published : Oct 23, 2021, 8:28 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में ऑडिट एंड एकाउंट्स सर्विस द्वारा अभिव्यक्ति 2021 फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में देशभर से 500 आवेदन आये थे, जिसमें से 142 फोटो ही प्रदर्शनी के लिए सिलेक्ट किए गए. बता दें कि प्रदर्शनी के लिए शर्त थी कि जो भी फोटो भेजेगा वह उसकी खुद की खींची फोटो होनी चाहिए.

इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा किया गया है. प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक समेत स्थानीय लोग पहुंचे. ऑडिट एंड एकाउंट्स सर्विस अधिकारी भानू सिंह ने बताया कि फोटोग्राफी श्रेणी को ब्लिस, एलिमेंट्स, होराइजन एवं वीडियो श्रेणी में माई अबोड के तौर पर बांटा गया था. इस प्रदर्शनी में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की रचनात्मक कृतियां प्रदर्शित की गयी हैं.

गेयटी थियेटर

कुल मिलाकर 142 फोटो एवं 3 विडियो प्रतियोगिता श्रेणी में और प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा लिए गए 50 फोटो श्रेणी में प्रदर्शित किये गए हैं. प्रतियोगिता का आंकलन रघु राय (प्रसिद्ध फोटोग्राफर) और मिलिंद साठे (संग्रहालय विज्ञानी एंव फोटोग्राफर) द्वारा किया गया है. विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं के नाम, ब्लिस- अमिताभ चैटर्जी, एलिमेंट्स- विश्व मोहन खरे, होराइजन- सतीश कुमार और अमिताभ चैटर्जी, माई आबोद- सुष्मिता बिश्वास रहे हैं. इस प्रदर्शनी में शामिल होना न केवल फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए बल्कि सभी के लिए एक दिलचस्प अनुभव है.

ये भी पढ़ें : SHIMLA: करवाचौथ से एक दिन पहले गुलजार रहे बाजार, सुहागिनों ने हाथों में रचाई मेंहदी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details