शिमला:राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में ऑडिट एंड एकाउंट्स सर्विस द्वारा अभिव्यक्ति 2021 फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में देशभर से 500 आवेदन आये थे, जिसमें से 142 फोटो ही प्रदर्शनी के लिए सिलेक्ट किए गए. बता दें कि प्रदर्शनी के लिए शर्त थी कि जो भी फोटो भेजेगा वह उसकी खुद की खींची फोटो होनी चाहिए.
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा किया गया है. प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक समेत स्थानीय लोग पहुंचे. ऑडिट एंड एकाउंट्स सर्विस अधिकारी भानू सिंह ने बताया कि फोटोग्राफी श्रेणी को ब्लिस, एलिमेंट्स, होराइजन एवं वीडियो श्रेणी में माई अबोड के तौर पर बांटा गया था. इस प्रदर्शनी में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की रचनात्मक कृतियां प्रदर्शित की गयी हैं.