शिमला: हिमाचल में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत और इसके बाद मृतक की मां के कोरोना पॉजिटिव आने पर दहशत का माहौल है. आईजीएसमी परिसर में शनिवार सुबह एक दवाई विक्रेता की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते अस्पताल में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक दवाई विक्रेता खांसी, सर्दी, जुकाम और ते ज बुखार से पीड़ित था. दुकानदार की फ्लू ओपीडी में जांच की गई. एहतियात के तौर पर दवाई की दुकान को सेनिटाइज किया गया है. दुकान को बंद कराकर परिसर को भी सील कर दिया गया है. दुकान के आस-पास किसी को जाने की अनुमति नहीं है.