हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC परिसर में दवाई विक्रेता की अचानक बिगड़ी तबीयत, दुकान सील - corona cases igmc

शिमला में आईजीएमसी परिसर में दवा विक्रेता की अचानक हालत बिगड़ गई. इसकी वजह से पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया है.

Pharmacist sick IGMC
दवा विक्रेता आईजीएमसी

By

Published : May 9, 2020, 2:19 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत और इसके बाद मृतक की मां के कोरोना पॉजिटिव आने पर दहशत का माहौल है. आईजीएसमी परिसर में शनिवार सुबह एक दवाई विक्रेता की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते अस्पताल में हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के मुताबिक दवाई विक्रेता खांसी, सर्दी, जुकाम और ते ज बुखार से पीड़ित था. दुकानदार की फ्लू ओपीडी में जांच की गई. एहतियात के तौर पर दवाई की दुकान को सेनिटाइज किया गया है. दुकान को बंद कराकर परिसर को भी सील कर दिया गया है. दुकान के आस-पास किसी को जाने की अनुमति नहीं है.

कुल मिलाकर प्रदेश में आधिकारिक तौर पर 50 मामले कोविड-19 के सामने आ चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9 हो गई है. कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में घर-घर दूध-पनीर पहुंचा रहा मिल्कफेड, पशुपालक भी हुए मालामाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details