Petrol crisis in Shimla: शिमला में अब पेट्रोल संकट, डिमांड से आधी सप्लाई कर रही कम्पनियां
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अनेक शहरों में पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत हो गई है. तेल कंपनियों की तरफ से आपूर्ति डिमांड से आधा हो रही है. शहर में कई पंप पर (Petrol crisis in Shimla) तीसरे दिन पेट्रोल का टैंकर मिल रहा है. राजधानी शिमला में भी पेट्रोल की आपूर्ति तीसरे दिन हो रही है. पेट्रोल पंप संचालक राशनिंग से पेट्रोल बेच रहे हैं.
शिमला: राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अनेक शहरों में पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत हो गई है. तेल कंपनियों की तरफ से आपूर्ति डिमांड से आधा हो रही है. ताराहॉल के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों (Petrol crisis in Shimla) का कहना है कि पेट्रोल पंप मालिक 3 गाड़ियों की बुकिंग करते हैं लेकिन उन्हें 1 गाड़ी तेल ही भेजा जा रहा है. वह भी अगले दिन तक पहुंच पाता है. जैसे ही तेल की गाड़ी पहुंचती है तो कुछ देर में पेट्रोल पंप के बाहर वाहनों की लंबी लाइन खड़ी हो जाती है. जिसके कारण तेल जल्दी खत्म हो रहा है. यही हाल शहर के अन्य पेट्रोल पंप पर है.
शहर में कई पंप पर तीसरे दिन पेट्रोल का टैंकर मिल रहा है. राजधानी शिमला में भी पेट्रोल की आपूर्ति तीसरे दिन हो रही है. पेट्रोल पंप संचालक राशनिंग से पेट्रोल बेच रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल कम मिलने के साथ ही यातायात जाम से भी लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. यातायात जाम के दौरान भी पेट्रोल बर्बाद हो रहा है.