रामपुरः जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में मंगलवार को पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पौधा रोपण किया. एसोसिएशन ने सबसे पहले दुर्गा माता मन्दिर परीसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के बाद पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ दुनी चंद ठाकुर ने किया.
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन आनी ने किया पौध रोपण
जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में मंगलवार को पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पौधा रोपण किया. एसोसिएशन ने सबसे पहले दुर्गा माता मन्दिर परीसर में एक बैठक का आयोजन किया गया
अध्यक्ष दुनी चंद ठाकुर ने कहा कि उपमंडल मुख्यालय में पेंशनर भवन को जल्द बनाने के अलावा पेंशन की विभिन्न समस्याओं व मांगों पर भी चर्चा की गई और पेंशन की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार भी जताया.
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन के 30 से 35 साल पूरी सत्यनिष्ठा व समर्पण करके सरकारी सेवा में लगाता है, वह सराहनीय है. वहीं, जिला अध्यक्ष मोहर सिंह ने कहा कि पौधे लगाने से जहां वातावरण शुद्ध रहता है वहीं, पौधौं को लगाने से हरियाली भी दिखाई देतीं और आस-पास का वातावरण भी स्वस्थ रहता है.
ये भी पढ़े ः पांवटा साहिब में नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस