हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रतिभा सिंह के बचाव में उतरे PCC चीफ राठौर, बोले- बीजेपी करती है सेना के नाम पर पॉलिटिक्स

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने बीते दिनों कारगिल युद्ध पर दिए बयान पर घमासान मच गया है. प्रतिभा सिंह के बचाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सेना के नाम पर राजनीति बीजेपी करती है कांग्रेस नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाकर भर्मित करने की कोशिश कर रही है.

pcc-chief-kuldeep-rathore-came-in-support-of-congress-candidate-pratibha-singh
फोटो.

By

Published : Oct 12, 2021, 6:22 PM IST

शिमला:कांग्रेस की मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के कारगिल युद्ध पर दिए बयान पर मचे घमासान को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस ने बीजेपी पर जनता को भर्मित करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर प्रतिभा सिंह के बचाव में उतरे और सेना पर राजनीति करने और भाजपा की सरकार जनता का ध्यान महंगाई जैसे असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं.

पीसीसी चीफ ने मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीवादर प्रतिभा सिंह के बयान पर कहा कि बीजेपी जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है. देश की सेना बीजेपी कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि तिरंगे के लिए लड़ती है. बीजेपी बेवजह महंगाई जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.

वीडियो.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. इस चुनाव प्रचार के दौरान जनता का समर्थन कांग्रेस के पक्ष में है. बीजेपी का प्रचार व्यक्ति विशेष पर आधारित है. सरकार मुद्दाविहीन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विकास की बात न करके अन्य मुद्दों पर बात कर रहे हैं.

उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह 4 सालों के दौरान चार काम बताएं. बीजेपी की चाल चेहरा व चरित्र को जनता समझ गई है. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार चरम पर है. कांग्रेस सरकारों की तुलना में महंगाई आसमान छू रही है. खाद्यान, पेट्रोल डीजल के दामों में हुई वृद्धि की सरकार कहीं जिक्र नहीं कर रही है.

चार सालों में कानून व्यवस्था चौपट हो गई गई. इंडस्ट्रियल मीट में सरकार ने पानी की तरह पैसा बहाया, लेकिन कोई नया उद्योग प्रदेश में स्थापित नहीं हुआ. बेरोजगारी की समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है और जो नौकरियां दी गईं, वह प्रदेश के बाहर के लोगों को दी. बीजेपी की सरकार मुद्दों पर चर्चा न करके जनता को भर्मित कर रही है. लोगों को असल मुद्दों से भटकाया जा रहा है.

राठौर ने कहा कि जब देश की अर्थव्यवस्था घाटे में चल रही है. 20 हजार करोड़ का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर खर्च किया जा रहा है. कोरोना काल मे केवल कृषि क्षेत्र फायदे में जा रहा था, लेकिन मोदी सरकार की कु दृष्टि कृषि पर पड़ गई और तीन कृषि कानून लेकर आए. किसानों की बात सुनी नहीं जा रही है. देश मे लोकतंत्र की हत्या कर विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता बलिदान से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि इन चुनावों से 2022 की इबारत लिखी जाएगी. डबल इंजन की गाड़ी में ब्रेक नहीं है, इस पर जनता ब्रेक लगाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की हिम केयर योजना बनी 'गरीब केयर योजना', 56 टेस्ट होते हैं फ्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details