हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों की एक दिन की पेंशन कटेगी, जानें वजह - हिमाचल जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती के आदेश के बाद पेंशनरों की भी एक दिन की पेंशन कटेगी. यह आदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की ओर से जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी अनुबंध व नियमित तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का भी एक दिन का वेतन कटेगा.

Health Secretary Amitabh Awasthi, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी

By

Published : Apr 24, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 10:24 AM IST

शिमलाः कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती के आदेश के बाद पेंशनरों की भी एक दिन की पेंशन कटेगी. यह आदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की ओर से जारी किए गए हैं.

यह कटौती सभी पेंशनरों और फैमिली पेंशनरों की बेसिक पेंशन से होगी. राज्य के सभी पेंशनरों की पेंशन काटकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के राज्य सचिवालय की शाखा और एचडीएफसी बैंक छोटा शिमला के बैंक खातों में जमा करने के आदेश जारी किए गए हैं.

आदेश की कॉपी.

हेल्थ केयर वर्करों का कटेगा एक दिन का वेतन

बता दें कि दो दिन पहले ही सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे की मजबूत करने के लिए कर्मचारियों का वेतन काटने का फैसला लिया है. आदेशों के तहत प्रथम व द्वितीय श्रेणी अधिकारियों/कर्मचारियों का दो दिन का वेतन हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में जाएगा, जबकि सभी नियमित व अनुबंध हेल्थ केयर वर्करों का एक दिन का वेतन काटने की बात कही है.

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी कटेगा वेतन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी अनुबंध व नियमित तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी एक दिन का वेतन कटेगा. सरकार ने सभी साधन संपन्न परिवारों से भी फंड में योगदान देने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःबाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम

Last Updated : Apr 24, 2021, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details