शिमलाःराजधानी शिमला के कमला नेहरू अस्पताल में रविवार दोपहर बाद उस समय अफरातफरी मच गई जब एक नर्स द्वारा गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी को थप्पड़ मार दिया गया. इस पर सभी तरफ मरीज व तीमारदार इकट्ठे हो गए.
जानकारी के अनुसार केएनएच गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने चेकअप के लिए जा रही महिला मरीज से जब स्क्रीनिंग कार्ड दिखाने को कहा तो महिला ने कहा वे आईजीएसमी में नर्स है और लेबर रूम की ओर जाने लगी. सुरक्षा कर्मी ने उसे रास्ता बताते हुए डॉक्टर के बैठने की जगह बताई. पीड़ित का कहना है कि इस पर नर्स ने उसे थपड़ रसीद कर दिया और धमकी भी देते हुए कहा कि तुझे बताना पड़ेगा कि नौकरी कैसे करते हैं.
पीड़ित सुरक्षाकर्मी ने घटना की जानकारी सीएसओ भीम सिंह गुलेरिया को दी. सीएसओ ने तुरंत छोटा शिमला पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित सुरक्षा गार्ड के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं, सीएसओ भीम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके गार्ड को एक नर्स जो कि इलाज के लिए गई थी. उसे जब गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने अंदर जाने पर स्क्रीनिंग कार्ड दिखाने को कहा तो नर्स ने बदतमीजी से बात की और अपनी मर्जी से लेबर रूम में जाने लगी. जब उसे सुरक्षा गार्ड ने डॉक्टर के बैठने की जगह बताई तो नर्स ने उसे जोर से थप्पड़ मार दिया. घायल सुरक्षा गार्ड का आईजीएमसी में एक्सरे और मेडिकल करवाया गया है.
गौरतलब है कि आईजीएमसी और केएनएच अस्पताल में कोरोना संकट के दौरान प्रवेश करने वाले सभी लोगों का स्क्रीनिंग गेट पर किया जा रहा है. गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं, जो नजर रखेंगे की कोई बिना स्क्रीनिंग अंदर ना जाए. बीमारी से बचने के लिए एहतियात के तौर पर ऐसा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित
ये भी पढ़ें-NSUI बड़सर ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, शहीद जवानों को किया याद