शिमला:जानलेवा रोग एड्स को लेकर हिमाचल के लिहाज से एक राहत की खबर है. आईसीटीसी केंद्रों की सेवा, मरीजों की काउंसलिंग, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और समय पर दवाई की (AIDS patients decreased in Himachal) उपलब्धता के कारण हिमाचल में एड्स का प्रकोप कम करने में काफी मदद मिली है. आंकड़ों के लिहाज से देखें, तो हिमाचल में एड्स के 67 फीसदी मरीज कम हुए हैं.
इस समय प्रदेश एचआईवी के 7045 एस्टिमेट मरीज हैं, जिसमें से 5934 मरीज डायग्नोस किए जा चुके हैं और 4752 मरीज अभी दवाई पर चल रहे हैं. एड्स कंट्रोल सोसाइटी के (AIDS Control Society Himachal) स्टेट प्रोग्राम अधिकारी डॉ. घनश्याम ने बताया कि हिमाचल की स्थिति बाकी राज्य से बेहतर है. क्योंकि विभाग द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ मिल कर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्य के मुकाबले हिमाचल चौथे स्थान पर है.
डॉ. घनशयाम ने बताया कि विभाग 1 दिसंबर यानी एड्स दिवस से लेकर 31 दिसंबर (Awareness campaign about AIDS) तक प्रदेश भर में जागरुकता अभियान चलाएगा. जिसमें विभिन्न कार्य्रकमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में संक्रमित रोगियों का इलाज निशुल्क होता है और रोगियों को 1500 मासिक रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं.