CM त्रिवेंद्र कृषि सुधार के कामों को लेकर करेंगे वीसी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज भारत सरकार की ओर से हाल ही में कृषि सुधार के लिए किए गए कामों को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. सीएम ये वीडियो कांफ्रेंसिंग सुबह 11:30 बजे करेंगे.
त्रिवेंद्र सिंह रावत. फाइल ग्वालियर-चंबल के दौरे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज से ग्वालियर-चंबल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आज वे डबरा पहुंचेंगे. जिसके बाद वे दतिया और निवाड़ी के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.
राजस्थान विधानसभा सत्र की दूसरी बैठक आज
राजस्थान विधानसभा सत्र की दूसरी बैठक आज होने वाली है. इस बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा होगी. कार्य सलाहकार समिति की बैठक के बाद इसके संकेत मिले हैं.सदन में लंबित पड़े कई महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पारित.
मुंबई में आज से 20 फीसदी की जगह 10 फीसदी पानी की कटौती
मुंबई के प्यास बुझाने वाले जलाशयों में पानी की उपलब्धता में हुई वृद्धि के कारण अब मुंबई नगर निगम इलाके में हो रही पानी की कटौती को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दी गई है. यह नियम आज से लागू की जाएगी.
यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ यूपी में आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य में चल चल रही यूरिया की कालाबाजारी और किल्लत के खिलाफ आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी.
हत्या के मामले में बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह पर फैसला आज
बिहार के पूर्व सांसद और सजायाफ्ता प्रभुनाथ सिंह और उनके भाई दीनानाथ सिंह एवं रितेश सिंह की अपील याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा. जस्टिस अमिताव गुप्ता और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाया जाएगा.
AIIMS PhD का प्रवेश परीक्षा आज
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने एम्स पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आज सम्पन्न कराई जाएगी.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस. फाइल कॉलेजों का अनुदान जारी करवाने के लिए आज DUTA करेगा प्रदर्शन
दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर्स असोसिएशन ने कॉलेजों का अनुदान जारी कराने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. डूटा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने यदि डीयू के 12 कॉलेजों के पर्याप्त अनुदान जारी नहीं करती तो इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय. फाइल कोहली अपनी टीम RCB के साथ आज पहुंचेंगे दुबई
IPL 2020 के लिए कप्तान विराट कोहली अपनी टीम RCB के साथ आज पहुंचेंगे दुबई. किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स पहले से मौजूद हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर. फाइल प्रदेश में 26 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में आगामी दिनों में भी मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने ओर लैंडस्लाइड होने की भी संभावना है.