हिमाचल में आज से खुलेंगे स्कूल
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आज से खुलेंगे स्कूल, मंत्रिमंडल में लिए गए फैसले के अनुसार स्कूल में 50 फीसदी अध्यापक ही स्कूल आ पाएंगे. नवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावकों से अनुमति पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा.
हिमाचल में आज से खुलेंगे स्कूल आज से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
अनलॉक 4.0 के तहत आज से कई राज्यों में 9वीं से 12 वीं तक के स्कूल आंशिक तौर पर खुल जाएंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है.
आज से 40 क्लोन ट्रेनें शुरू होंगी
भारतीय रेलवे आज से 40 क्लोन ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
आज से पर्यटकों के लिए खुलेगा ताजमहल
करीब 188 दिन बाद आज से पर्यटकों के लिए खुलेगा ताजमहल और आगरा का किला, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल को 17 मार्च से बंद कर दिया था.
बिहार को चुनावी सौगात
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को आज देंगे पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सौगात, नौ हाईवे प्रोजेक्ट्स की रखेंगे नींव.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री भारत और चीन के बीच कॉर्प्स-कमांडर स्तर की बातचीत
सीमा विवाद के बीच आज भारत और चीन के बीच कॉर्प्स-कमांडर स्तर की छठे दौर की बातचीत होगी. गौरतलब है कि दोनों देश की बीच विवाद को कम करने के लिए लगातार बैठकें हो रही हैं.
मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र आज से होगा शुरू
कोरोना काल के बीच आज मध्य प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र शुरु होने जा रहा है. विधानसभा का विशेष सत्र केवल एक दिन ही चलेगा. इस दौरान भी सभी दलों के केवल 57 विधायक ही सदन में मौजूद होंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा(फाइल फोटो) पुणे में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का तीसरा फेज आज से होगा शुरू
पुणे के सस्सून जनरल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का तीसरा फेज आज से शुरू होने वाला है. अस्पताल के डीन मुरलीधर मोहोल ने यह जानकारी दी कि वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दोनों चरणों के परीक्षण सफल रहे हैं.
रायपुर में आज रात से लागू होगा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज रात से लागू होगा लॉकडाउन, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते भूपेश बघेल सरकार ने लिया फैसला.
RCB और सनराइजर्ज हैदराबाद के बीच मुकाबला
IPL में आज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. भारतीय समयानुसार आज शाम 7.30 बजे मैच शुरू होगा.