राष्ट्रपति कोविंद आईआईएम नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ram nath kovind) आज आईआईएम नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे. यह संस्थान 2015 में स्थापित किया गया था.
रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति सीएम जयराम ठाकुर सोलन प्रवास पर रहेंगे:सीएम जयराम ठाकुर आज जिला सोलन (cm jairam on solan tour) के दौरे पर रहेंगे. सीएम जयराम ठाकुर दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड के तकनीकी कर्मचारी संघ के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश नाहन दौरे पर रहेंगे अनुराग ठाकुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (anurag thakur on nahan tour) आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर माजरा में एस्ट्रोटर्फ हॉकी खेल मैदान का शिलान्यास करेंगे.
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री देश के पूर्वी तट से टकरा सकता है चक्रवात: दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं. इस तूफान के आंध प्रदेश और ओडिशा तट पर अगले सप्ताह की शुरुआत तक पहुंचने की आशंका है, जिसके मद्देनजर ओडिशा में चेतावनी जारी की गई है. इस समुद्री तूफान के आने से पूर्वी तटीय राज्यों में भारी बारिश होगी.
SBI-PNB ब्रांच खुली रहेंगी: भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच आज रविवार को भी खुली रहेंगी. ऐसा भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ (LIC IPO) की वजह से किया जा रहा है. एलआईसी आईपीओ 4 मई से खुला है और 9 मई को बंद होगा, यानी रविवार को भी निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे.
मदर्स डे:हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. ये दिन दुनियाभर की माताओं के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार प्रकट करने का है. इस दिन की औपचारिक शुरुआत 9 मई 1914 से हुई थी.
गंगा सप्तमी आज: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इसे गंगा जयंती के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मध्याह्न के समय मां गंगा का विशेष रूप से पूजन करने का विधान है.
आईपीएल 2022:आज सुपर संडे के मुकाबले में दो मैचों का जोर दिखेगा. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियन में मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. इन दो टीमों के बीच ये इस सीजन का पहला मुकाबला है.