हिमाचल में बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सोलन, शिमला, मंडी, ऊना, हमीरपुर और सिरमौर जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी जारी किया गया है.
शिक्षक दिवस आज
सर्वप्रथम शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 में मनाया गया था. इसी साल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद वह देश के दूसरे राष्ट्रपति भी बने.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 44 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे
शिक्षक दिवस के मौके पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 44 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. चयनित शिक्षकों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, गुजरात और राजस्थान के दो-दो शिक्षक हैं.
रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति(फाइल फोटो) आज से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 से 7 सितंबर तक गोवा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति भारतीय नौसैनिक अड्डे 'आईएनएस हंसा' के डायमंड जुबली समारोह में शामिल होंगे.
रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति(फाइल फोटो) मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज किसान महापंचायत होगी. बड़ी संख्या में कई राज्यों के किसान महापंचायत में शामिल होंगे. महापंचायत को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है.
किसान महापंचायत(फाइल फोटो) नोएडा के डीएम सुहास यथिराज जीत सकते हैं गोल्ड मेडल
टोक्यो पैरालंपिक खेलों के बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच कर ऐतिहासिक कारनामा करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सुहास एल. यथिराज आज जब इन खेलों के अपने आखिरी मुकाबले में उतरेंगे तो उनके पास इस उपलब्धि को स्वर्णिम बनाने का मौका होगा.
टोक्यो पैरालिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी
आज टोक्यो पैरालिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी होगी. निशानेबाज अवनि लखेरा भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी.
ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस विशेष: शिमला की इस इमारत में बसता है सर्वपल्ली के सपनों का संसार