सोलन म्यूनिसिपल काउंसलर से सीएम की मुलाकात
- कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब 11 बजे म्यूनिसिपल कार्पोरेशन सोलन के सभी काउंसलर से प्रदेश सचिवालय में मुलाकात करेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)
शिक्षा मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक
- शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी भाग लेंगे.
शिक्षा मंत्री, गोविंद ठाकुर (फाइल फोटो)
हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
- मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई इलाकों में तीन दिन और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 5 जून तक मौसम खराब रहेगा. पांच जून तक पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
हिमाचल में बारिश की संभावना
SC के रिटायर्ड जज अरुण कुमार मिश्रा संभालेंगे NHRC अध्यक्ष का पदभार
- सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. मिश्रा आज यानी बुधवार को पदभार संभालेंगे. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय नियुक्ति समिति ने सोमवार को इनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी थी.
SC के रिटायर्ड जज अरुण कुमार मिश्रा
जूही चावला की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई
- बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी के लागू किए जाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. जूही की इस याचिका में आज हाई कोर्ट सुनवाई करेगा.
5जी नेटवर्क टेस्टिंग पर रोक की मांग.
सुशांत सिंह राजपूत पर डॉक्यूमेंट्री बनाने पर रोक की मांग पर सुनवाई
- दिल्ली हाईकोर्ट आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर कोई फिल्म या डॉक्यूमेंट्री बनाने पर रोक लगाने की मांग पर सुनवाई करेगा.
उत्तर व दक्षिण भारत में हल्की बारिश का अनुमान
- मौसम विभाग के मुताबिक देश में इस बार मानसून सामान्य रहेगा. दक्षिण पश्चिम मानसून के चलते उत्तर व दक्षिण भारत में सामान्य बारिश होने का अनुमान है. वहीं, मध्य भारत में बारिश सामान्य से अधिक रहेगी, जबकि पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में बारिश सामान्य से थोड़ी कम रह सकती है.
डोमिनिका में मेहुल चोकसी को लेकर कोर्ट में होगी सुनवाई
- पीएनबी स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी इन दिनों डोमिनिका की गिरफ्त में है और उसको लेकर मामला स्थानीय अदालत में है. कोर्ट चोकसी मामले पर अगली सुनवाई आज करेगा और यह भारतीय समयानुसार शाम करीब शाढ़े 6 बजे शुरू होगी.