निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट (union budget 2022) पेश करेंगी. इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को राज्यसभा के पटल पर रखा था. कोरोना के कहर से चरमराई अर्थव्यवस्था के बीच ये आम बजट बहुत महत्वपूर्ण होगा.
हिमाचल में बच्चों को आज से लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज
हिमचाल प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज आज से (Vaccine for Teenagers in Himachal) लगेगी. पहली डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के बाद अब दूसरी डोज की तैयारी पूरी कर ली गई है.
उत्तराखंड दौरे पर सीएम जयराम
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज उत्तराखंड (cm jairam uttarakhand tour) के दौरे पर रहेंगे. सीएम जयराम विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे. साथ ही सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे.
हिमाचल के चार जिलों में धुंध को लेकर अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में धुंध छाए रहने को लेकर (fog Alert in himachal) मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आगामी 24 घंटों के दौरान 4 मंडी, कांगड़ा, बिलापसुर, ऊना में सुबह और शाम के समय धुंध छाई रहेगी, ऐसे में विजीबिलिटी कम होगी. इसके अलावा प्रदेश में दो फरवरी से बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in hp) का दौर फिर से शुरू हो जाएगा.