शिमलाः राजधानी शिमला में अपनी पहली प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य आगे होने वाले पंचायत और निगम चुनावों में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत पक्की कराना है और उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को दोबारा सता में लाना है.
वहीं, सुरेश कश्यप ने दावा किया कि पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है और कोई नाराज नहीं है. बीती रात को विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ विधायकों राजीव बिंदल, नरेंद्र बरागटा, रमेश ध्वाला के नदारद रहने पर सरकार व संगठन का बचाव करते हुए कहा कि वह निजी कारणों से बैठक में नहीं आ पाए थे. बता दें कि बीती रात को बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक में वरिष्ठ विधायक शामिल नहीं हुए थे.
पार्टी के संगठन मंत्री पवन राणा और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रमेश ध्वाला रोजाना आपस में भिडेने और ध्वाला की ओर से सार्वजनिक तौर पर मोर्चा खोलने के बारे में पूछे जाने पर सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि उनका फोकस संगठन का मजबूत करना और अगले चुनावों में बीजेपी की जीत पक्की करना है. वहीं, उप चुनावों में बीजेपी से बागी होकर कई नेता पार्टी से बाहर चले गए थे और क्या अब उन नेताओं को पार्टी में वापस लिया जाएगा. इस सवाल पर सुरेश कश्यप ने कहा कि ऐसी संभावनाएं तो बनी ही रहती है.