हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशा और अवैध खनन की रोकथाम के लिए अभियान चलाने की जरूरत: विधायक नरेंद्र बरागटा

विधायक नरेंद्र बरागटा ने कहा कि नशे के बढ़ते मामलों और अवैध खनन पर चिंता जताई है. साथ ही, क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Need campaigns for the prevention of intoxication and illegal mining

By

Published : Jun 25, 2019, 6:08 PM IST

शिमला: मुख्य सचेतक एवं जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक नरेन्द्र बरागटा ने क्षेत्र में चल रही विभिन्न समस्याओं जैसे सड़कों के लिए वन स्वीकृतियां, अवैध खनन, नशे की रोकथाम आदि गंभीर विषयों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही, उन्होंने इन समस्याओं के निवारण के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

विधायक नरेन्द्र बरागटा ने विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक परियोजनाओं की प्रगति के लिए आवश्यक वन स्वीकृतियों के संबंध में संबंधित विभागों के परस्पर समन्वय पर बल दिया. उन्हें समय-समय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने दुबई में हिमाचलियों को किया संबोधित, प्रदेश के विकास के लिए मांगा सहयोग

मुख्य सचेतक ने कहा कि नशे के बढ़ते मामलों और अवैध खनन पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इनके खिलाफ आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने बल दिया कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए स्थानीय लोगों पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है. जिससे नशे पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details