शिमला:विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा की मौत पर फिर सवाल खड़े किए हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को वोट मांगने के बजाए न्याय दिलवाने के लिए उनके परिवार के साथ खड़े रहने की नसीहत दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि 'क्या भाजपा को इस लोकसभा उपचुनाव में वोट मांगने का अधिकार है'?
विक्रमादित्य सिंह आगे लिखते हैं कि 'सब जानते हैं कि यह उपचुनाव भाजपा के पूर्व सांसद पंडित रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत हुई है. परिवारजनों का मानना है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि एक सुनियोजित षड्यंत्र था. स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा का परिवार दिल्ली से लेकर शिमला तक हर दरवाजे पर न्याय और जांच की गुहार लगा चुका है फिर भी आखिर जांच क्यों नहीं हो रही है'?