हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP कार्यकर्ताओं में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो स्व. रामस्वरूप शर्मा के परिवार के साथ खड़े हों: विक्रमादित्य - पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा की मौत पर फिर सवाल खड़े किए हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को वोट मांगने के बजाए न्याय दिलवाने के लिए उनके परिवार के साथ खड़े रहने की नसीहत दी है.

mla-vikramaditya-singh-on-bjp
फोटो.

By

Published : Oct 24, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 10:09 AM IST

शिमला:विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा की मौत पर फिर सवाल खड़े किए हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को वोट मांगने के बजाए न्याय दिलवाने के लिए उनके परिवार के साथ खड़े रहने की नसीहत दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि 'क्या भाजपा को इस लोकसभा उपचुनाव में वोट मांगने का अधिकार है'?

विक्रमादित्य सिंह आगे लिखते हैं कि 'सब जानते हैं कि यह उपचुनाव भाजपा के पूर्व सांसद पंडित रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत हुई है. परिवारजनों का मानना है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि एक सुनियोजित षड्यंत्र था. स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा का परिवार दिल्ली से लेकर शिमला तक हर दरवाजे पर न्याय और जांच की गुहार लगा चुका है फिर भी आखिर जांच क्यों नहीं हो रही है'?

विक्रमादित्य सिंह आगे लिखते हैं कि मुख्यमंत्री ने उस समय कहा था कि अगर परिवार वाले मांग करेंगे तो वह अवश्य जांच करवाएंगे. अब जब परिवार वाले ही मांग कर रहे हैं तो फिर चुप्पी क्यों? इस घृणित षड्यंत्र के पीछे आखिर कौन है? जांच नहीं करवा कर प्रदेश सरकार आखिर किस को बचाना चाहती है? आखिर वह कौन सा राज है जिसके पर्दाफाश होने से सरकार डर रही है'? 'भाजपा कार्यकर्ताओं में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता और शर्म बची है तो वह वोट मांगने के बजाए पंडित रामस्वरूप के परिवार के साथ खड़े होते. इन सवालों का जवाब आज प्रदेश मांग रहा है'.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में मौसम रहने वाला है खराब, एक क्लिक पर पढ़ें विभाग की एडवाइजरी

Last Updated : Oct 24, 2021, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details