शिमला:मल्याणा वार्ड के धाेबी घाट में शरारती तत्वाें ने सड़क किनारे खड़ी लगभग एक दर्जन गाड़ियाें के शीशे ताेड़ (Mischievous elements broke the windows of vehicles) दिए. धाेबी घाट से लेकर न्यू फ्लावरडेल तक सड़क पर पार्क की गई गाड़ियाें के शीशे ताेड़े गए हैं. इससे पहले भी यहां पर गाड़ियाें के चाेरी हाेने का मामला सामने आया था. गाड़ी मालिक ज्याेति कुमार, अनिल वर्मा, अर्चित कुमार और दिनेश मैहता का कहना है कि बीती मंगलवार रात किसी ने गाड़ियाें के शीशे ताेड़ दिए. सुबह जब वे अपनी गाड़ियाें के पास पहुंचें, ताे देखा गाड़ियों के शीशे टुटे हुए थे. उन्होंने कहा कि कुछ युवक यहां नशा करने के लिए आते हैं और उन्हाेंने ही गाड़ियाें के शीशे ताेड़े हैं. फिलहाल लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस काे दी है.
SHIMLA: शरारती तत्वों ने ताेड़े दर्जन भर गाड़ियाें के शीशे, लोगों ने पुलिस में दी शिकायत
मल्याणा वार्ड के धाेबी घाट में शरारती तत्वाें ने सड़क किनारे खड़ी लगभग एक दर्जन (Mischievous elements broke the windows of vehicles) गाड़ियाें के शीशे ताेड़ (windows of vehicles broke in shimla) दिए. धाेबी घाट से लेकर न्यू फ्लावरडेल तक सड़क पर पार्क की गई गाड़ियाें के शीशे ताेड़े गए हैं. इससे पहले भी यहां पर गाड़ियाें के चाेरी हाेने का मामला सामने आया था. वहीं, वाहन चालकों ने अब इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है.
पार्षद ने उठाई एरिया में गश्त बढ़ाने की मांग:मल्याणा वार्ड के पार्षद कुलदीप ठाकुर (Malyana Ward of shimla) का कहना है कि पुलिस काे इस बारे में कई बार सूचित किया गया है. इसके बावजूद भी पुलिस गश्त नहीं बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि लाेगाें के पास यहां पर पार्किंग की काेई व्यवस्था नहीं है, मजबूरन लाेगाें काे सड़काें के किनारे वाहनाें काे पार्क करना पड़ता है. ऐसे में कुछ शरारती तत्व रात में आकर गाड़ियाें से छेड़छाड़ करते हैं और शीशे ताेड़ देते हैं. उन्हाेंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आराेपियाें काे पकड़ा जाए.
नशे का अड्डा बनता जा रहा है धाेबीघाट: सचिवालय से महज आधा किलाेमीटर दूर धाेबीघाट इन दिनाें नशे करने का अड्डा बनता जा रहा है. यहां पर जंगल हाेने के चलते कुछ लाेग नशा करने के लिए यहां आते हैं. स्थानीय लाेगाें ने इस बारे में पुलिस काे भी सूचित किया था, इसके बावजूद भी काेई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. वहीं, इस मामले में छाेटा शिमला थाने के एसएचओ विकास शर्मा का कहना है कि लाेगाें की शिकायत आई है, जल्द ही शरारती तत्वों काे गिरफ्तार किया जाएगा.