हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Road closed in Shimla: ऊपरी शिमला में बर्फबारी ने रोकी वाहनों की रफ्तार, कई सड़कें बंद

शिमला में सुबह से बर्फबारी का दौर जारी है. कुफरी, नारकंडा, रोहड़ू में बर्फ गिर रही है. जिससे यातायात ठप हो गया है. बता दें कि शिमला में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में आगामी दो दिन लोगों (snowfall in Upper Shimla) को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. रामपुर के लिए बसंतपुर से वाहनों की आवाजाही की जा रही है. वहीं, बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पर्यटकों से भी ऊपरी क्षेत्रों में न जाने की अपील की जा रही है.

Road closed in Shimla
फोटो.

By

Published : Jan 4, 2022, 5:24 PM IST

शिमला: जिला शिमला में सुबह से बर्फबारी का दौर जारी है. कुफरी, नारकंडा, रोहड़ू में बर्फ गिर रही है. जिससे यातायात ठप हो गया है. जिले में चौपाल-देहा सड़क मार्ग नजदीक खिड़की, शिमला-रामपुर सड़क मार्ग नजदीक नारकंडा, शिमला-रोहड़ू सड़क मार्ग नजदीक खड़ापत्थर, कुफरी-चायल सड़क मार्ग, नजदीक चिनिबंग्ला (कुफरी) में बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो गई हैं.

बता दें कि शिमला में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में आगामी दो (snowfall in Upper Shimla) दिन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. रामपुर के लिए बसंतपुर से वाहनों की आवाजाही की जा रही है. वहीं, बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पर्यटकों से भी ऊपरी क्षेत्रों में न जाने की अपील की जा रही है.

शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह से (Roads closed in Shimla) बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है और खड़ापत्थर नारकंडा सहित कई क्षेत्रों में काफी बर्फबारी हुई है. ऐसे में यहां पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने और ऐसे मौसम में गाड़ी का प्रयोग न करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि सड़कों से बर्फ (snowfall in Himachal) हटाने के लिए मशीनरी तैनात कर दी गई है और समय से बर्फ हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Snowfall In Himachal: जलोड़ी दर्रे-सोलंगनाला में बर्फबारी, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

ABOUT THE AUTHOR

...view details