RJD सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा केस में 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई गई है. स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह फैसला सुनाया. उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. लालू के वकील ने बताया कि आगे बेल के लिए अर्जी दी जाएगी, लेकिन बेल नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..
Kullu Police caught charas: पुलिस ने बजौरा में 4.15 KG चरस के साथ नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार
कुल्लू जिले में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. सोमवार को बजौरा में ब्यास नदी के किनारे पुलिस की टीम ने नेपाली मूल के व्यक्ति को 4 किलो 15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Kullu Police caught charas) किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
Suicide Case in Sundernagar: कमरे में सो रहे थे परिवार के सदस्य, व्यक्ति ने की खुदकुशी
नगर परिषद सुंदरनगर के अंबेडकर में एक व्यक्ति ने पंखे के हुक से लटककर जान (man commits suicide in Sundernagar) दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताय जा रहा है कि व्यक्ति कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
ऊर्जा मंत्री के इलाके में अंतिम यात्रा भी सुखकारी नहीं, बाता नदी पर पुल के अभाव में ट्रैक्टर पर ले जाया गया शव
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में जेसीबी और ट्रैक्टर में बारात सहित दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें तो सभी ने देखी, लेकिन आज जो तस्वीरें सामने आई है, वह न केवल दुखदायी हैं बल्कि सरकार के दावों की भी पोल खोल रही है. मामला प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के गृह जिले का है. लोक निर्माण विभाग के पांवटा साहिब डिवीजन के तहत फतेहपुर पंचायत में अंतिम यात्रा भी सुखकारी नहीं है, क्योंकि बाता नदी (Bata river in Nahan) पर पुल के अभाव में अंतिम शव यात्रा में परिजनों व ग्रामीणों को ट्रेक्टरों का सहारा लेना पड़ा. ऐसे में ग्रामीणों ने नेताओं के प्रति खासी नाराजगी जाहिर की. यहां पढ़ें पूरी खबर..
सीएम जयराम की तबीयत में सुधार, मंगलवार को लौट सकते हैं शिमला : सुरेश भारद्वाज
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत में काफी सुधार (CM Jairam health improves) है और उन्हें जल्द ही दिल्ली एम्स से छूट्टी मिलने की संभावना है. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम जयराम मंगलवार को वापस शिमला पहुंच सकते हैं. कल यानी मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक(Himachal BJP Legislative Party Meeting) होने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री की मौजूदगी अहम मानी जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर..