किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपियों में हर दिन सैकड़ों लोग ग्रामीण क्षेत्रों से अपने निजी व सरकारी काम से बाजार आते हैं, लेकिन पूरे दिन काम करने के बाद प्यास लगने पर बाजार में सार्वजनिक पेयजल टेब न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में पेयजल सुविधा का अभाव, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी
पिछले दो सालों से मुख्यालय रिकांगपियों के बाजार में बस स्टैण्ड के पास एक सार्वजनिक पेयजल नल लगा हुआ है, जिसमें दो सालों से लोगों ने पानी के एक बूंद नहीं देखी है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
lack of water facility in kinnaur
बता दें कि पिछले दो सालों से बाजार में बस स्टैण्ड के पास एक सार्वजनिक पेयजल नल लगा हुआ है, जिसमें दो सालों से लोगों ने पानी के एक बूंद नहीं देखी, जबकि बाजार में सैकड़ों पर्यटक व स्थानीय लोगों को बाजार से पानी के बोतल खरीद कर प्यास बुझना पड़ती है.