शिमला: नई दिल्ली के एम्स सहित देश के कई बड़े स्वास्थ्य संस्थानों की कमान बेशक हिमाचल के डॉक्टरों के हाथ में हो, लेकिन राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी अस्पताल में बच्चों के लिए सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ केयर नहीं है. आईजीमएसी अस्पताल में (Poor health services in IGMC) न तो कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और न ही दिल के रोगों से पीड़ित बच्चों के लिए सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ फैसिलिटी है.
मेडिकल टर्म में देखें तो आईजीएमसी अस्पताल में पीडिएट्रिक ऑन्कोलॉजी स्पेशलिस्ट, पीडिएट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट और पीडिएट्रिक कार्डियक सर्जन भी नहीं हैं. केवल एक पीडिएट्रिक सर्जन ही हैं जो जनरल सर्जरी करते हैं. वैसे तो हिमाचल सरकार राज्य में (Health Infrastructure in Himachal) बेहतर हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के दावे करती है, लेकिन प्रदेश में बच्चों के लिए सुपर स्पेशियलिटी सुविधा नहीं है. हिमाचल प्रदेश में इसी साल एम्स बिलासपुर का शुभारंभ (Bilaspur AIIMS OPD inauguration) हुआ है. लेकिन अभी एम्स को पूरी तरह से फंक्शनल होने में समय लगेगा.
वैसे तो शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित कांगड़ा के टांडा में, सिरमौर के नाहन में, हमीरपुर, चंबा, नेरचौक में मेडिकल कॉलेज अस्पताल हैं. लेकिन सबसे अधिक सुविधाएं अभी भी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में (facility for children in Himachal) ही है. लेकिन एक दशक में आईजीएमसी अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ केयर का (Lack of health facilities in Himachal) विस्तार नहीं हुआ है. सुपर स्पेशियलिटी के नाम पर यहां सिर्फ सीटीवीएस यानी कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी डिपार्टमेंट ही बेहतर काम कर रहा है.
सुपर स्पेशियलिटी के हिसाब से सबसे अधिक बाल रोगी प्रभावित हो रहे हैं. ये ठीक है कि आईजीएमसी अस्पताल में कैंसर से पीड़ित बच्चों को एडमिट कर इलाज किया जाता है, लेकिन न तो यहां पीडिएट्रिक ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट है और न ही इस फील्ड में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर. मौजूदा स्थिति यह है कि आईजीएमसी अस्पताल में कैंसर पीड़ित बच्चों को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करना पड़ता है. यहां बाल रोग विभाग में मुंबई और चंडीगढ़ से प्रशिक्षित नर्स मौजूद हैं और वही कैंसर पीड़ित बच्चों की देखभाल भी करती हैं. वैसे अस्पताल में इन बच्चों के लिए एक प्रोजेक्ट के जरिए भी काम किया जा रहा है. कैंसर से प्रभावित बच्चों के परिजन यहां विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ-साथ अलग से डिपार्टमेंट की मांग कर रहे हैं.