किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पहले गांव चौरा में बन रहे प्रवेशद्वार का काम सालों से अधूरा ही पड़ा हुआ है. करोड़ों की लागत से बन रहे इस द्वार के निर्माण आधा अधूरा होने से जिले खूबसूरती भी फीकी पड़ रही है. वहीं, किन्नौर द्वार के पास से पहाड़ों से चट्टान गिरने से पूरा प्रवेश द्वार टूटकर बिखरना शुरू हो गया है.
प्रवेशद्वार के चारों पिलर टूटे हुए हैं, जिससे द्वार का पूरी तरह से गिरने का खतरा भी बना हुआ है. बता दें कि प्रवेशद्वार का शिलान्यास पूर्व लोकनिर्माण विभाग प्रदेश के मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह और पूर्व किन्नौर विधायक तेजवंत सिंह ने किया था, जिसके बाद से अब तक इस प्रवेशद्वार का काम पूरा नहीं हो पाया है.