हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जस्टिस अमजद सईद होंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, 25 मई को सेवानिवृत्त हो रहे जस्टिस रफीक

बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद (justice amjad a sayed) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायधीश होंगे. 25 मई को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहमद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

justice amjad a sayed
जस्टिस अमजद सईद

By

Published : May 17, 2022, 7:39 PM IST

शिमला: बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद (justice amjad a sayed) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायधीश होंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस अमजद ए सईद के नाम की सिफारिश की है. वर्तमान में जस्टिस अमजद ए सैयद बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं.

21 जनवरी 1961 को जन्मे न्यायाधीश सैयद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे. इन्होंने सरकार की ओर से मैंग्रोव, कचरा डंपिंग, चैरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए मुफ्त/रियायती चिकित्सा उपचार, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, और कुपोषण ऐसे अतिमहत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित जनहित याचिका मामलों में पैरवी की. कई पब्लिक अंडरटैकिंग पैनल में रहे और उनकी ओर से मध्यस्थता में भी पेश हुए हैं. उल्लेखनीय है कि 25 मई को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहमद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details