हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी, कई अहम फैसलों की उम्मीद

शिमला में हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वालों के लिए नियम कड़े किए जा सकते हैं.

Cabinet Meeting in Shimla
हिमाचल कैबिनेट की बैठक

By

Published : Jul 10, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 1:24 PM IST

शिमला:हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. प्रदेश सचिवालय में जारी इस बैठक में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है. बैठक में कॉलेजों में छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल तय हो सकता है.

इसके अलावा यूजीसी की गाइडलाइन को लेकर शिक्षा विभाग ने नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया है. मंत्रिमंडल बैठक में विश्वविद्यालय को परीक्षाएं आयोजित करवाने को लेकर हरी झंडी मिल सकती है. बैठक में शिक्षकों को स्कूल-कॉलेजों में बुलाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वालों के लिए नियम कड़े किए जा सकते हैं.

सावन महीना शुरू हो गया है. कोरोना के चलते इस बार लोग मंदिरों में जाकर शिवलिंग की उपासना नहीं कर सकेंगे. मंदिरों को खोलने पर भी विचार हो सकता है. प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भी फैसले लिए जा सकते हैं.

बता दें कि हिमाचल में अभी तक कोरोना के कुल 1140 मामले मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी 283 एक्टिव केस हैं. कोरोना से 833 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:निजी स्कूल कर रहे मनमानी, छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा विभाग से कार्रवाई की उठाई मांग

Last Updated : Jul 10, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details