शिमला:हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. प्रदेश सचिवालय में जारी इस बैठक में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है. बैठक में कॉलेजों में छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल तय हो सकता है.
इसके अलावा यूजीसी की गाइडलाइन को लेकर शिक्षा विभाग ने नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया है. मंत्रिमंडल बैठक में विश्वविद्यालय को परीक्षाएं आयोजित करवाने को लेकर हरी झंडी मिल सकती है. बैठक में शिक्षकों को स्कूल-कॉलेजों में बुलाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वालों के लिए नियम कड़े किए जा सकते हैं.