शिमला: जुब्बल कोटखाई से निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कदम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. सुमन कदम का आरोप है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 22 अक्टूबर को चुनावी रैली में जुब्बल कोटखाई में 2 एसडीएम कार्यालयों में एसडीएम बैठाने की घोषणा की जो चुनाव आयोग द्वारा दिए गए कानूनों और नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऐसी घोषणा कर लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं और इसका चुनावी फायदा लेना चाहते हैं जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.
उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई में उनकी लड़ाई किसी प्रत्याशी नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का मकसद लोगों को जागरूक करना है और उनकी लड़ाई इस चुनाव के बाद भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि लोगों को चुनाव में ऐसे उम्मीदवार को जीतना होगा जो लोगों को राहत दे सके और भ्रष्ट नेताओं और कर्मचारियों को जेल में डालें.