हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बस्पा नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील - जलस्तर

बटसेरी की बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ने से बगीचों को भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास न जाने की चेतावनी जारी की है.

baspa river

By

Published : Aug 8, 2019, 6:50 PM IST

किन्नौरः तहसील सांगला के बटसेरी में बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ने से बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है. नदी के आसपास पेड़-पौधे पानी के तेज बहाव में बह गए. इससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के लोगों में डर बैठ गया है. बास्पा नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण बगीचों को काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार छितकुल, रकच्छम के नाले व ऊपरी पहाड़ियों पर बारिश के चलते बास्पा नदी का जलस्तर बढ़ा है.

वीडियो रिर्पोट

फिलहाल प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास न जाने की चेतावनी जारी की है. नुकसान का आंकलन नदी में जलस्तर कम होने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़े- बारिश के साथ ही प्रदेश में भूस्खलन का दौर जारी, शनान में चट्टान गिरने से मलबे में दबी कार व बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details