रामपुर बुशहरः उपमंडल में इस बार सेब की पिछली साल की अपेक्षा अधिक पैदावार होने की संभावना है. जानकारी देते हुए विशेष उद्यान विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर जेसी वर्मा ने बताया कि रामपुर और ननखड़ी क्षेत्र में इस बार सेब की अच्छी पैदावार होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर किए गए सर्वे के अनुसार इस बार उपमंडल में 21 लाख सेब की पेटियां होने का अनुमान लगाया गया है.
5 लाख सेब की पेटियां अधिक होने का अनुमान
उन्होंने बताया कि इस बार पिछली साल की अपेक्षा 5 लाख सेब की पेटियां अधिक होने का अनुमान लगाया गया है. डॉक्टर जेसी वर्मा ने बताया कि पिछले साल उपमंडल में 16 लाख सेब की पेटियों की पैदावार होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन इस बार 21 लाख सेब की पेटियां होने की संभावना है.