शिमलाः प्रदेश में शिक्षा विभाग को कोरोना वायरस का खौफ सता रहा है. यही वजह है कि अब शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल और कॉलेजों को यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि जो बीमार विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेज ना आने की सलाह दें.
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने निजी और सरकारी स्कूल व कॉलेजों के प्रिंसिपलस को इस बारे में निर्देश जारी किया है. उन्होंने यह भी निर्देश शिक्षण संस्थानों को दिए है कि छात्रों को इस बारे में जागरूक किया जाए.
कोरोना वायरस को लेकर जारी निर्देश पत्र विद्यार्थियों को बार-बार हाथ धोने और खांसी और जुकाम के समय मुंह ढकने को लेकर जागरूक किया जाए. जो छात्र बीमार है उन्हें इस दौरान शिक्षण संस्थानों में न आने के लिए कहने के निर्देश भी विभाग की ओर से दिए गए है.
निदेशक ने बताया कि प्रदेश सरकार को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से एक पत्र आया है. इस पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गई है की चीन समेत 24 देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए है. ऐसे में एतिहायत बरतना जरूरी है.वहीं, यह रोग संक्रमण से फैल रहा है. ऐसे में यह जरूरी है कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को इस बाबत जागरूक किया जाए.
ये भी पढ़ें-जानें, कोरोना के कहर से कैसे रहें सावधान